NEET UG Counselling 2024 Round 1 Registration: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 14 अगस्त से शुरू हो रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटि (MCC) द्वारा नीट काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. इसमें ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जो 29 अगस्त को आवंटित कॉलेजो को रिपोर्ट करने के साथ पूरी होगी. रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. नीट यूजी काउंसलिंग 2024 एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों में एडमिशन के लिए होता है. नीट यूजी काउंसलिंग में केवल वे ही छात्र भाग ले सकते हैं, जिन्होंने इस साल मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की है. नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों के देश के 710 मेडिकल कॉलेजों के लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और डेंटल कॉलेजों की 27,868 बीडीएस सीटों पर दाखिला मिलेगा.
ICAR AIEEA PG 2024: आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 के नतीजे घोषित, एनटीए ने फाइनल आंसर-की से 7 प्रश्न हटाए
पहले राउंड का शेड्यूल
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से 20 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. हालांकि काउंसलिंग फीस का भुगतान दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है. चॉइस फिलिंग 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 रात 11.55 बजे खत्म होगी. उम्मीदवार चॉइस लॉकिंग 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे तक कर सकेंगे. 14 और 15 अगस्त को संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी, जिसके नतीजे 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा. राउंड 1 काउंसलिंग के पूरा होने पर नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू की जाएगी.
CBSE बोर्ड का अहम नोटिस जारी, स्कूलों ने नहीं मानी गाइडलाइन तो होगी कार्रवाई
NEET UG 2024 Counselling: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड (पुनः परीक्षार्थियों के लिए संशोधित संस्करण सहित)
कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
छह पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट
माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीट
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के जरिए ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीटों, जिपमर पॉन्डिचेरी की 100 फीसदी सीट, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर दाखिला के लिए स्टेट काउंसलिंग कमेटी द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं