विज्ञापन

ICAR AIEEA PG 2024: आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 के नतीजे घोषित, एनटीए ने फाइनल आंसर-की से 7 प्रश्न हटाए

ICAR AIEEA PG 2024 Result: आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए पात्र होंगे. काउंसलिंग राउंड का शेड्यूल जल्द ही आईसीएआर द्वारा जारी किया जाएगा.

ICAR AIEEA PG 2024: आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 के नतीजे घोषित, एनटीए ने फाइनल आंसर-की से 7 प्रश्न हटाए
ICAR AIEEA PG 2024: आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

ICAR AIEEA PG 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन (AIEEA PG) और ऑल इंडिया कंपटीटिव एग्जामिनेशन (AICE- JRF, SRF PhD) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट  exams.nta.ac.in/ICAR पर जाकर चेक कर सकते हैं. एनटीए ने रिजल्ट के साथ ही आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 का फाइनल आंसर-की भी जारी किया है. एनटीए ने फाइनल आंसर-की से सात प्रश्न हटा दिए हैं. हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी छात्रों को पूरे अंक दिए गए हैं. 

Jamia Millia Islamia Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू, एडमिशन के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए पात्र होंगे. काउंसलिंग राउंड का शेड्यूल जल्द ही आईसीएआर द्वारा जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icar.org.in से काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकेंगे. 

जून में हुई थी परीक्षा 

आईसीएआर प्रवेश परीक्षा 29 जून को 91 शहरों के 170 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 46,452 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 41,148 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. एनटीए ने 1 अगस्त को आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था.  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) एआईईईए पीजी 2024 शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट डिग्री में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. 

NEET UG 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को

आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Download ICAR AIEEA PG 2024 Scorecard

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/ICAR पर जाएं.

  • होम पेज पर, ‘download score card AIEEA (PG) and AICE-JRF/SRF(PhD) – 2024' लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद उम्मीदवार के क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • सबमिट करने के बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेजें.  

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट इसी महीने, फाइनल आंसर-की के बाद जारी होगा, डेट पर लेटेस्ट अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maharashtra Board Exam 2025: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथियां जारी, अगले साल फरवरी मे होगी बोर्ड परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में
ICAR AIEEA PG 2024: आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 के नतीजे घोषित, एनटीए ने फाइनल आंसर-की से 7 प्रश्न हटाए
NEET UG 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को
Next Article
NEET UG 2024 काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com