NEET UG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2021 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. NEET 2021 के सभी उम्मीदवार इससे जुड़ी जानकारिक के लिए वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नजर रखें. नोटिस के अनुसार, NEET (UG) 2021 हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में 1 अगस्त, 2021 (रविवार) को पेन और पेपर मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. इस बीच, NTA ने NEET 2021 परीक्षा को स्थगित करने के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया है.
बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET 2021 आवेदन फॉर्म की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि NEET सूचना बुलेटिन जल्द ही जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार नीट (यूजी) 2021 में शामिल होना चाहते हैं, वह लगातार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर विजिट करते रहें.
इस बीच, NTA ने चल रहे कोविड -19 महामारी के बीच JEE MAINS 2021 की परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है.
NEET 2021 registration: कैसे शुरू करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- "NEET (UG) - 2021 - Registration" लिंक पर क्लिक करो.
स्टेप 3- अपना खुद का लॉगिन बनाएं और अपनी सभी जानकारी भरें.
स्टेप 4- मांगे गए सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स भरें.
स्टेप 5- अब इन्हें सबमिट कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं