NEET PG 2024 Exam: नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (NBE) ने नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. बिना एडमिट कार्ड का किसी भी उम्मीदवार को नीट पीजी की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई उम्मीदवार नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड,सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण और एमबीबीएस योग्यता के स्थायी, अनंतिम एसएमसी, एमसीआई, एनएमसी पंजीकरण की फोटोकॉपी को नहीं दिखा सकेगा, उसे परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. एनबीई ने एडमिट कार्ड के साथ नीट पीजी परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं.
नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए जरूरी दिशानिर्देश | NEET PG 2024 Exam Day Guidelines
नीट पीजी गाइडलाइन्स में उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचना होगा.
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना होगा.
एमबीबीएस योग्यता के परमानेंट/अनंतिम एसएमसी/ एमसीआई/ एनएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी साथ लेकर जाना होगा.
उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ईयर फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर जैसे दूसरी चीजों को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.
अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर कोई दवा या चिकित्सा सहायता उपकरण लेकर जाना जरूरी है तो उसके लिए सहायक चिकित्सा दस्तावेज साथ लेकर जाना आवश्यक है.
23 जून को परीक्षा
23 जून को नीट पीजी 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 300 शहरों में एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी. नीट पीजी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं