NEET PG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग सुविधा को आज शुरू करने जा रहा है. एमसीसी NEET PG 2022 काउंसलिंग चॉइस लॉकिंग सुविधा आज यानी 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी काउंसलिंग के लिए खुद को पंजीकृत किया है और विकल्प भरे हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से राउंड 1 के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
GATE 2023: गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का कल है आखिरी मौका, जल्दी करें
चॉइस लॉक करने का लिंक आज दोपहर 3 बजे एमसीसी की वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 की सीट प्रोसेसिंग 30 सितंबर, 2022 को की जाएगी. च्वाइस फिलिंग की सुविधा कल, 30 सितंबर, 2022 तक की जा सकती है.
बता दें कि नीट पीजी (NEET PG ) काउंसलिंग प्रोविजनल और फाइनल रिजल्ट की घोषणा 30 सितंबर को की जाएगी. नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रिपोर्टिंग 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2022 तक की जा सकती है.
NEET PG 2022 Counselling: विकल्पों को कैसे लॉक करें
1.एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
2.NEET PG 2022 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें.
3.च्वाइस फॉर्म भरें और च्वाइस लॉक करें.
4.एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
5.आपकी पसंद को लॉक कर दें.
6.अब पृष्ठ को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
UP BEd Counseling 2022: यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 30 सितंबर से प्रोसेस शुरू
शाहरुख खान ने अपनी फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ लिखा मजेदार नोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं