GATE 2023: गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का कल आखिरी मौका है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT, Kanpur) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुक्रवार, 30 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. शेड्यूल के मुताबिक अगले साल की गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, लेकिन विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक भी फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
गेट 2023 के लिए आवेदन करने के लिए महिला और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,350 रुपये शुल्क देना होगा. अंतिम तिथि के बाद आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी हो जाएगी. वहीं विदेशी नागरिकों को 30 सितंबर तक 1,700 रुपये देना होगा. उसके बाद गेट के लिए 2,200 रुपये का भुगतान करना होगा.
UP BEd Counseling 2022: यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 30 सितंबर से प्रोसेस शुरू
परीक्षा का आयोजन
गेट 2023 ( GATE 2023) परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी माह में किया जाना है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी.
GATE 2023 Registration: आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं
2.इसके बाद होमपेज पर Apply Online क्लिक करें
3.अब सभी आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
4.फिर मांगी गई सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, स्कैन की गई तस्वीर और स्कैन किए गए सिग्नेचर को अपलोड करके GATE 2023 आवेदन फॉर्म भर लें.
5.अब GATE 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें
6.अंत में ऑनलाइन सबमिट आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.
CUET PG 2022 करेक्शन विंडो आज दोबारा खुली, जानें क्या कर सकेंगे एडिट और क्या नहीं
शाहरुख खान ने अपनी फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ लिखा मजेदार नोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं