विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2021

NEET PG 2021: कोरोना का बढ़ता खौफ, 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने की नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग

NEET PG 2021: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG)  के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को होनी है.

NEET PG 2021: कोरोना का बढ़ता खौफ, 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने की नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग
NEET PG 2021: 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने की नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग.
नई दिल्ली:

NEET PG Exam 2021: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG)  के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को होनी है. लेकिन कोविड-19 के बेक़ाबू हालातों को देखते हुए देशभर से एक लाख 70 हज़ार डॉक्टर और मेडिकल छात्र इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. नीट पीजी की परीक्षा देने वालों में से अधिकतर डॉक्टर इस वक़्त अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं. वहीं, दूसरी को परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति भी अनुकूल नहीं है. ऐसे में 18 अप्रैल को होने वाली नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,70,000 MBBS छात्र और डॉक्टरों ने आवेदन किया है. 
लेकिन उम्मीदवार कोरोना को लेकर डरे हुए हैं और अधिकतर डॉक्टर कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं. बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.


परीक्षा हॉल में इन चीजों को ले जानी की इजाज़त नहीं

- उम्मीदवार परीक्षा हॉल में पेन, पेपर, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र जैसी स्टेशनरी की चीजें नहीं ले जा सकते हैं. 

- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, वॉच, ब्लूटूथ, आदि परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं. 

- अंगूठी, झुमके, चेन और चूड़ी जैसे गहनों को पहनने की इजाज़त नहीं होगी. 


- पर्स, बेल्ट और गॉगल्स जैसे अन्य आइटम को परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाज़त नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com