विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

NEET PG 2021 Postponed: नीट पीजी 2021 परीक्षा हुई स्थगित, जानिए आवेदन प्रक्रिया और एग्जाम से जुड़ी अहम जानकारी

NEET PG 2021 Postponed: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) परीक्षा स्थगित कर दी है.

NEET PG 2021 Postponed: नीट पीजी 2021 परीक्षा हुई स्थगित, जानिए आवेदन प्रक्रिया और एग्जाम से जुड़ी अहम जानकारी
NEET PG 2021 Postponed: नीट पीजी 2021 परीक्षा हुई स्थगित.
नई दिल्ली:

NEET PG 2021 Postponed: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) परीक्षा स्थगित कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नीट पीजी 2021 परीक्षा जो 10 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली थी, उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2021) की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. 

NEET PG 2021 परीक्षा क्यों हुई स्थगित?

नीट पीजी 2021 को स्थगित करने का निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा सूचित किए जाने के बाद आया है. एनएमसी ने बताया कि नीट पीजी 2021 के संचालन के मामले पर आयोग के यूजी (UG) और पीजी (PG) बोर्ड द्वारा हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. 

NEET PG 2021 के लिए आवेदन पत्र नवंबर के पहले सप्ताह में आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी होने की संभावना है. NEET PG 2021 पहले 10 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाना था और NEET MDS 2021 16 दिसंबर 2020 को निर्धारित किया गया था. NEET PG 2021 के संचालन की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई है. 

NEET PG 2021 परीक्षा देश के 162 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. NEET PG 2021 परीक्षा के माध्यम से 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) सीटों पर प्रवेश, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) सीटों पर और 1,979 PG डिप्लोमा सीटों पर एडमिशन के लिए 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा पेशकश की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com