NEET Counselling Result 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज NEET राउंड 2 काउंसलिंग के परिणाम 2020 की घोषणा करेगी. एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे.
NEET काउंसलिंग का परिणाम देखने और अलॉटमेंट का परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. दूसरे राउंड में चयनित उम्मीदवारों को 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2020 के बीच संस्थानों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना आवश्यक होगा.
इसके बाद एमसीसी 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच काउंसलिंग के तीसरे या मोप-अप राउंड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
17 दिसंबर को मोप-अप राउंड की काउंसलिंग के परिणाम घोषित किए जाएंगे और 18 दिसंबर से 26 तक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे.
NEET Allotment Letter: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे अलॉटमेंट लेटर
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद यूजी काउंसलिंग सेक्शन में जाएं.
- अब ऑनलाइन सर्विस सेक्शन में अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करें.
- लॉग इन विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- अब राउंड सेलेक्ट करें, रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं