MCC NEET UG Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. काउंसलिंग का राउंड 2 पहले 18 नवंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने काउंसलिंग के दूसरे राउंड को स्थगित कर दिया था.
उम्मीदवार जो NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड में शामिल होना चाहते हैं उन्हें दोबारा से रजिस्टर करना होगा. वहीं, जिन अभ्यर्थियों को पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट अलॉट की गई थी, लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हो पाए थे, तो वे भी दूसरे राउंड में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NEET Counselling 2020: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें पंजीकरण
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- इसके बाद पूछी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
-अब होम पेज पर वापस जाकर 'कैंडिडेट लॉग इन' इन पर क्लिक करें.
- अब अपने क्रेडेंशियल भरकर लॉग इन करें.
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं