NEET Mop-Up Round Result 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के लिए मोप-अप-राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के मोप-अप राउंड के लिए रजिस्टर किया है, वे अपना परिणाम mcc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. मोप-अप-राउंड का फाइनल रिजल्ट एमसीसी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आज शाम को जारी किया जाएगा.
अगर किसी उम्मीदवार को प्रोविजनल रिजल्ट में कोई गड़बड़ी लगती है, तो उसे mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से अधिकारियों को सूचित करना होगा, जिसके बाद रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा.
NEET Mop-Up Round Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/UGCounselling पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर “Provisional result mop-up round MBBS and BDS seats” के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
- अब पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- NEET मोप-अप रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
नीट मोप-अप-राउंड एमबीबीएस / बीडीएस कोर्स की रिक्त सीटों को डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, AIIMS और JIPMER में भरने के लिए आयोजित किया जाता है. वे सभी अभ्यर्थी जिन्हें सीट अलॉट नहीं की गई है या जो NEET 2020 काउंसलिंग से बाहर हो गए हैं, वे मोप-अप राउंड में उपस्थित होने के लिए पात्र थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं