विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2022

NEET 2022: नीट आंसर-की और OMR रिस्पांस शीट आज होगा जारी, आंसर-की पर दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन 

NEET 2022: नीट आंसर-की के जारी होते ही आंसर-की, नीट 2022 ओएमआर शीट और रेकॉर्डेड रिस्पांस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

Read Time: 3 mins
NEET 2022: नीट आंसर-की और OMR रिस्पांस शीट आज होगा जारी, आंसर-की पर दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन 
NEET 2022: नीट आंसर-की और OMR रिस्पांस शीट आज होगा जारी
नई दिल्ली:

NEET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट आंसर-की को आज जारी करेगा. एनटीए नीट आंसर-की (NEET answer key) को बुधवार, 31 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी करेगा. इस साल देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट (NEET 2022) परीक्षा दे चुके युवा नीट आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट से नीट आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की जरूरत होगी. बता दें कि आंसर-की के साथ ही एनटीए नीट 2022 ओएमआर शीट ( NEET 2022 OMR sheets) और रेकॉर्डेड रिस्पांस (recorded response) भी जारी करेगा. 

एनटीए द्वारा जारी अगर लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो नीट रिजल्ट (NEET result 2022 ) 7 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा. नीट (NEET 2022) के स्कोरकार्ड 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे. नीट आंसर-की के जारी होते ही आंसर-की, नीट 2022 ओएमआर शीट और रेकॉर्डेड रिस्पांस वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. बता दें कि एनटीए ने मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को पेन और पेपर मोड में किया था. 

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा

एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि नीट यूजी 2022 प्रोविजनल आंसर-की (NEET UG 2022 provisional answer keys), ओएमआर आंसर शीट ( OMR answer sheet) की स्कैन की गई इमेज और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं 30 अगस्त, 2022 तक उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड की जाएंगी. आवेदकों को प्रत्येक आंसर-की को चुनौती के लिए 200 रुपये और रिकॉर्ड की गई रिस्पांस चुनौती के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. प्रोसेसिंग फीस नॉन-रिफंडेबल है. वहीं उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पते पर ओएमआर आंसर शीट की स्कैन की गई इमेज भी भेजी जाएगी. 

NEET 2022 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को देश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. नीट स्कोर के जरिए साइंस स्ट्रीम (पीसीबी) के छात्रों को देश के 612 मेडिकल और 317 डेंटल कॉलेजों में लगभग 91,927 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष सीटें और 603 बीवीएससी और एएच सीटों में प्रवेश मिलेगा.  

NEET 2022: नीट आसंर-की डाउनलोड करने का तरीका

1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. 

4. अब नए पेज में अपना लॉग-इन आईडी या लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स भरें और सबमिट कर दें.

5.ऐसा करने के साथ ही नीट आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

6.अब इसे चेक करें फिर डाउनलोड कर लें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बुलबुल के पंखों पर उड़ने लगा भारत महान है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET UG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में हो सकती है देरी, शेड्यूल अब तक नहीं हुआ जारी 
NEET 2022: नीट आंसर-की और OMR रिस्पांस शीट आज होगा जारी, आंसर-की पर दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन 
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Next Article
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;