केन्द्र के 'स्किल इंडिया मिशन' के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) ने संस्कृति पर म्यूजियमोलॉजी और संस्कृति प्रबंधन जैसे विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली स्थित यह संस्थान, संस्कृति के विभिन्न घटकों को प्रभावी ढंग से देखने के लिए कुशल श्रमबल उपलब्ध कराने के वास्ते उच्च कक्षाओं में संस्कृति को एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू करने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से बातचीत कर रहा है।
आईजीएनसीए के सदस्य सचिव सचिदानन्द जोशी ने कहा, 'स्वतंत्र रूप से या विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर संस्कृति पर कुछ विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए हमारे पास ज्ञान और संसाधन हैं। ये पाठ्यक्रम संस्कृति सूचना विज्ञान, प्रबंधन और संरक्षण तकनीकी से लेकर कला मूल्यांकन तक हो सकते हैं।'
जोशी ने कहा कि आईजीएनसीए अगले अकादमिक सत्र से खुद से डिप्लोमा कोर्स शुरू कर सकता है, लेकिन डिग्री एवं अन्य स्तर जैसे प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर, एम.फिल और पीएचडी के लिए इसे विश्वविद्यालयों के साथ गठबंधन करने की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि यह केन्द्र 'संस्कृति संवाद श्रृंखला' शुरू करेगा जिसमें कला, संस्कृति, दर्शन और जीवनशैली से जुड़े विभिन्न विषयों पर परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के तहत पहला कार्यक्रम 28 जुलाई को शुरू होगा।
नई दिल्ली स्थित यह संस्थान, संस्कृति के विभिन्न घटकों को प्रभावी ढंग से देखने के लिए कुशल श्रमबल उपलब्ध कराने के वास्ते उच्च कक्षाओं में संस्कृति को एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू करने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से बातचीत कर रहा है।
आईजीएनसीए के सदस्य सचिव सचिदानन्द जोशी ने कहा, 'स्वतंत्र रूप से या विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर संस्कृति पर कुछ विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए हमारे पास ज्ञान और संसाधन हैं। ये पाठ्यक्रम संस्कृति सूचना विज्ञान, प्रबंधन और संरक्षण तकनीकी से लेकर कला मूल्यांकन तक हो सकते हैं।'
जोशी ने कहा कि आईजीएनसीए अगले अकादमिक सत्र से खुद से डिप्लोमा कोर्स शुरू कर सकता है, लेकिन डिग्री एवं अन्य स्तर जैसे प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर, एम.फिल और पीएचडी के लिए इसे विश्वविद्यालयों के साथ गठबंधन करने की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा कि यह केन्द्र 'संस्कृति संवाद श्रृंखला' शुरू करेगा जिसमें कला, संस्कृति, दर्शन और जीवनशैली से जुड़े विभिन्न विषयों पर परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के तहत पहला कार्यक्रम 28 जुलाई को शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं