विज्ञापन
This Article is From May 24, 2024

MPSOS Ruk Jana Nahi 2024: एमपी की रुक जाना नहीं परीक्षा पर बड़ी खबर, कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू

MPSOS Ruk Jana Nahi Exams 2024: मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड की कक्षा 10वीं की एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 2024 परीक्षा शुरू हो गई है, जो इस महीने के आखिरी तक चलेगी. यह परीक्षा छात्रों को अपने बोर्ड स्कोर में सुधार करने का अवसर देता है. 

MPSOS Ruk Jana Nahi 2024: एमपी की रुक जाना नहीं परीक्षा पर बड़ी खबर, कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू
MPSOS Ruk Jana Nahi 2024: एमपी की रुक जाना नहीं परीक्षा पर बड़ी खबर
नई दिल्ली:

MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card 2024: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) की रुक जाना नहीं परीक्षा 2024 शुरू हो गई है. एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड एमपीएसओएस कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए जारी किया गया है. जिन बच्चों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एमपीएसओएस रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.एमपीएसओएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मई से शुरू है, जो 31 मई 2024 तक चलेगी. आज कक्षा 10वीं के छात्रों का इंग्लिश का पेपर है. एमपीएसओएस रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के दिन के लिए एक जरूरी है. अगर कोई छात्र परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना भूल जाता है तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं का टाइम टेबल (MPSOS Ruk Jana Nahi Class 10th Time Table)

  • 21 मई 2024         हिंदी

  • 22 मई 2024         इंग्लिश

  • 24 मई 2024         साइंस

  • 25 मई 2024        मैथमेटिक्स

  • 27 मई 2024         सोशल साइंस

  • 28 मई 2024         संस्कृत

  • 29 मई 2024         उर्दू

  • 30 मई 2024         एनएसक्यूएफ सब्जेक्ट - आई.टी. और आईटीईएस, प्राइवेट सिक्योरिटी,ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, रीटेल, एप्रेल मेड यूपीएस एंड होम फर्निशिंग, एग्रीकल्चर, प्लम्बरिंग 

  • 31 मई 2024          मराठी, गुजरात, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, तबला वादन (163), तबला (164), कंप्यूटर

CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में 

एमपी सरकार की योजना 

मध्य प्रदेश सरकार, छात्रों को स्कूल छोड़ने से रोकने के लिए रुक जाना नहीं योजना चलाती है. इस योजना के तहत एमपी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे छात्रों को अपने बोर्ड स्कोर में सुधार करने का अवसर मिलता है. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. 

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com