मध्य प्रदेश के पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न (MP Board Pattern) पर होगी. मुख्य परीक्षा से पहले इन कक्षाओं की प्री-वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के अनुसार, "प्री-वार्षिक परीक्षा इसी माह शाला स्तर पर ही आयोजित की जाएगी. कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा समस्त विषयों की होगी.
लिखित परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्न-पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तैयार कराए जाएंगे तथा शेष अन्य अल्पभाषा, संगीत विषय के अतिरिक्त अंग्रेजी माध्यम एवं मराठी माध्यम के प्रश्न-पत्र शाला स्तर से ब्लूप्रिंट अनुसार तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं."
ज्ञात हो कि, राज्य में पूर्व में पांचवीं और आठवीं की भी बोर्ड परीक्षा हुआ करती थी, मगर बाद में उसमें बदलाव किया गया. इससे प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के शिक्षा स्तर में गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग पांचवीं और आठवीं के परीक्षा के तरीके में बदलाव करने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं