MP Open Board Exam: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. एमपी बोर्ड की ये परीक्षाएं 'रूक जाना नहीं (Ruk Jana Nahi)' और 'आओ लौट चले Aao Laut Chale' स्कीम के तहत आयोजित की जाती हैं. शेड्यूल के मुताबिक एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी, जो 28 दिसंबर 2023 को समाप्त होगी. वहीं एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 13 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक चलेंगी.
ऐसे में जो छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में असफल रहे हैं या किसी विषय में कंपार्टमेंट लग गया है या फिर फेल हो गए हैं, वे इस परीक्षा में भाग लेकर अपना साल सुधार सकते हैं. मध्य प्रदेश ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in से बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड परीक्षा की टाइमिंग
एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 2023 दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली में एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दूसरे पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
MPSOS कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2023
मैथमेटिक्स- 15 दिसंबर 2023
संस्कृत- 18 दिसंबर 2023
साइंस- 19 दिसंबर 2023
हिन्दी-20 दिसंबर 2023
सोशल साइंस- 21 दिसंबर 2023
इंग्लिश- 22 दिसंबर 2023
उर्दू-26 दिसंबर 2023
एनएसक्यूएफ विषय - आई.टी. और आईटीईएस, निजी सुरक्षा, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खुदरा, परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग, कृषि, नलसाजी-27 दिसंबर 2023
मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, तबला वादन(163), तबला (164), कंप्यूटर- 28 दिसंबर 2023
MPSOS 12वीं टाइम टेबल 2023
भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास-13 दिसंबर 2023
समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, ड्राइंग और डिजाइनिंग, गृह विज्ञान (168), बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी-14 दिसंबर 2023
रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, गृह प्रबंधन पोषण और वस्त्र- 15 दिसंबर 2023
मैथमेटिक्स, पोलिटिकल साइंस- 18 दिसंबर 2023
बायोलॉजी-19 दिसंबर 2023
हिन्दी- 20 दिसंबर 2023
इंग्लिश- 21 दिसबंर 2023
भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य, स्थिर जीवन और डिज़ाइनी- 22 दिसंबर 2023
इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस- 26 दिसंबर 2023
उर्दू- 27 दिसंबर 2023
संस्कृत- 28 दिसंबर 2023
एनएसक्यूएफ सब्जेक्ट- 29 दिसंबर 2023
बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन (163), तबला (164)- 30 दिसंबर 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं