विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

SC, OBC के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 28 संस्थाओं की पहचान

SC, OBC के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 28 संस्थाओं की पहचान
नई दिल्ली: सामाजिक न्याय मंत्रालय ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करने के लिए देशभर में 28 कोचिंग संस्थाओं की पहचान की है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सिफारिशों के आधार पर इन संस्थानों का चयन किया गया है जिन्होंने सफलता के अच्छे रिकार्ड के आधार पर पांच कोचिंग संस्थानों का प्रस्ताव किया था.

अधिकारी ने कहा, इनका चयन सामाजिक न्याय मंत्रालय के विशेष सचिव के नेतृत्व वाली समिति ने किया . इस संबंध में इस वर्ष जून में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने की योजना के दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com