विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

MHT CET 2019 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

MHT CET 2019 Answer Key ऑफिशियल वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जारी कर दी गई है. एमएचटी-सीईटी परीक्षा 2 मई से शुरू हो कर 13 मई तक आयोजित की गई थी.

MHT CET 2019 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड
MHT CET Answer Key 2019: एमएचटी सीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली:

एमएचटी-सीईटी (MHT CET) परीक्षा की आंसर-की (MHT CET Answer Key) जारी कर दी गई है. परीक्षा की आंसर-की mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की (MHT CET 2019 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. एमएचटी-सीईटी परीक्षा (MHT CET 2019 Exam) 2 मई से शुरू हो कर 13 मई तक आयोजित की गई थी. पीसीएम विषय की परीक्षा 2 और 3 मई को रखी गई थी, जबकि पीसीबी और पीसीएमबी की परीक्षा 6 से 13 मई तक आयोजित की गई थी. एमएचटी-सीईटी परीक्षा के लिए 4,13,284 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सीईटी सेल के आकड़ों के अनुसार, 2,41,826 छात्र और 1,71,445 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था.  बता दें कि एमएचटी-सीईटी परीक्षा के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग और फार्मसी कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन होगा, जबकि 15 फीसदी सीटों पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के आधार पर एडमिशन किए जाएंगे.

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर MHT CET 2019 Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं.


MHT CET 2019 Answer Key इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


स्टेप 1: स्टूडेंट्स आंसर-की डाउनलोड करने के लिए mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर साइन करें.
स्टेप 3: अब आंसर-की पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर-की चेक कर लें.
स्टेप 5: अब आंसर-की को डाउनलोड कर लें.

अन्य खबरें
JAC 10th Result 2019: जल्द ही जारी होगा झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक
MJPRU Result 2019: जारी हुआ UP B.Ed JEE, mjpru.ac.in और upbed2019.in पर यूं करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com