Mizoram Board Class 12 result
मिजोरम बोर्ड ने एचएसएसएलसी एग्जामिनेशन (12वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट सभी स्ट्रीम्स का एक साथ जारी किया गया. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी अपने साथ रोल नंबर रखें.
यूं चेक करें रिजल्ट
एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Mbse.edu.in पर जाकर आप results टैब पर क्लिक करें. ऐसे करके आप सीधा India Results के पेज पर जाएंगे जहां HSSLC Examination Results 2017 पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और Find Result के टैब पर क्लिक करें.
इससे पहले बोर्ड ने 10 मई, 2017 को 10वीं के नतीजे घोषित किए थे.
इस वर्ष मिजोरम बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च के बीच आयोजित की थी.
मिजोरम बोर्ड की स्थापना 1975 में मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट के तहत की गई थी. हर वर्ष मिजोरम बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा करवाता है.
यूं चेक करें रिजल्ट
एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Mbse.edu.in पर जाकर आप results टैब पर क्लिक करें. ऐसे करके आप सीधा India Results के पेज पर जाएंगे जहां HSSLC Examination Results 2017 पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और Find Result के टैब पर क्लिक करें.
इससे पहले बोर्ड ने 10 मई, 2017 को 10वीं के नतीजे घोषित किए थे.
इस वर्ष मिजोरम बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च के बीच आयोजित की थी.
मिजोरम बोर्ड की स्थापना 1975 में मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट के तहत की गई थी. हर वर्ष मिजोरम बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा करवाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
MBSE HSSLC Exam, Mizoram Board Class 12 Result, MBSE HSSLC Exam Result 2017, MBSE HSSLC Exam Result, HSSLC Result, मिजोरम बोर्ड 12वीं परीक्षा बोर्ड रिजल्ट