विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

MBSE HSSLC Class 12 Result: मिजोरम बोर्ड ने घोषित किए नतीजे

मिजोरम बोर्ड ने एचएसएसएलसी एग्जामिनेशन (12वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट सभी स्ट्रीम्स का एक साथ जारी किया गया. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी अपने साथ रोल नंबर रखें. 

MBSE HSSLC Class 12 Result: मिजोरम बोर्ड ने घोषित किए नतीजे
Mizoram Board Class 12 result
मिजोरम बोर्ड ने एचएसएसएलसी एग्जामिनेशन (12वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट सभी स्ट्रीम्स का एक साथ जारी किया गया. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी अपने साथ रोल नंबर रखें. 

यूं चेक करें रिजल्ट
एमबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Mbse.edu.in पर जाकर आप results टैब पर क्लिक करें. ऐसे करके आप सीधा  India Results के पेज पर जाएंगे जहां HSSLC Examination Results 2017 पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और Find Result के टैब पर क्लिक करें.

इससे पहले बोर्ड ने 10 मई, 2017 को 10वीं के नतीजे घोषित किए थे. 

इस वर्ष मिजोरम बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च के बीच आयोजित की थी. 

मिजोरम बोर्ड की स्थापना 1975 में मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट के तहत की गई थी. हर वर्ष मिजोरम बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा करवाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
MBSE HSSLC Class 12 Result: मिजोरम बोर्ड ने घोषित किए नतीजे
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com