विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2021

गंदा पानी पीने से टोका तो मिला यह जवाब 'क्या आप कहीं के कलेक्टर हैं? और फिर बन गईं डॉक्‍टर प्र‍ियंका IAS अफसर, जानें पूरी कहानी

जानें- कौन हैं प्रियंका शुक्ला, क्यों डॉक्टर की नौकरी छोड़कर बन गई IAS अधिकारी,. पढ़ें इनकी कहानी.

गंदा पानी पीने से टोका तो मिला यह जवाब 'क्या आप कहीं के कलेक्टर हैं? और फिर बन गईं डॉक्‍टर प्र‍ियंका IAS अफसर, जानें पूरी कहानी
गंदा पानी पीने से टोका तो मिला यह जवाब 'क्या आप कहीं के कलेक्टर हैं? और फिर बन गईं डॉक्‍टर प्र‍ियंका IAS अफसर, जानें पूरी कहानी
नई दिल्ली:

यूपीएससी की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक होती है. इसमें पास होने के लिए हर उम्मीदवार को दिन रात एक पड़ते हैं. आज हम आपको ऐसे ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस वक्त यूपीएससी  की परीक्षा पास की, जब वह डॉक्टर थी. जी हां, आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला एक डॉक्टर थीं जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का फैसला किया और वह दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास करने में सफल रहीं.  प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आइए जानते हैं आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला के बारे में.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका शुक्ला के माता-पिता चाहते थे कि वह एक आईएएस अधिकारी बने लेकिन  शुरुआत से उन्होंने डॉक्टर बनने में ज्यादा दिलचस्पी थी. जिसके बाद, प्रियंका ने MBBS प्रवेश परीक्षा पास की और लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. प्रियंका ने 2006 में KGMU  से MBBS की पढ़ाई पूरी की और फिर लखनऊ में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.

इस वाक्य ने बदल दी प्रिंयका की जिंदगी

प्रियंका शुक्ला एक बार स्लम एरिया में चेकअप के लिए गईं, जहां उन्होंने देखा कि एक गरीब महिला गंदा पानी पी रही है और अपने बच्चों को भी गंदा पानी दे रही है.

प्रियंका ने महिला से गंदा पानी नहीं पीने को कहा. इस पर महिला ने जवाब दिया, ''क्या आप कहीं के कलेक्टर हैं?'' महिला के जवाब ने प्रियंका को झकझोर कर रख दिया और उन्होंने आईएएस अफसर बनकर लोगों की मदद करने का फैसला किया. जिसके बाद, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उनके लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था, क्योंकि वह उस समय एक सफल डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी.

अपनी मेहनत और लगन से प्रियंका शुक्ला ने 2009 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. आज वह एक सफल IAS अधिकारी हैं. बता दें, प्रियंका शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्विटर पर उनके 2.24 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
गंदा पानी पीने से टोका तो मिला यह जवाब 'क्या आप कहीं के कलेक्टर हैं? और फिर बन गईं डॉक्‍टर प्र‍ियंका IAS अफसर, जानें पूरी कहानी
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com