Manipur Class 10th, BSEM HSLC Results 2017: बोर्ड दसवीं के नतीजे अपनी आफिशल वबेसाइट पर जारी करेगा.
BSEM HSLC Results 2017 मणिपुर बोर्ड आज दसवीं परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. Board of Secondary Education, Manipur ने इस साल 17 मार्च से 4 अप्रैल तक दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन करवाया था. बोर्ड दसवीं के नतीजे अपनी आफिशल वबेसाइट पर जारी करेगा. छात्र नतीजे देखने के लिए bsem.nic.in या manresults.nic.in पर जा सकते है.
बीते साल बार्ड ने दसवीं की परिक्षाएं 1 मार्च से लेकर 19 मार्च के बीच आयोजित की थी. जिसमें करीब 35 हजार छात्रों ने भाग लिया था. इसके नतीजे 24 मई को जारी किए गए थे. बीते साल कुल 65.37 फीसदी बच्चे परीक्षा पास करने में कामियाब हुए थे.
Manipur Class 10th, BSEM HSLC Results 2017: ऐसे देखें परिणाम
Manipur Class 10th, BSEM HSLC Results 2017 बोर्ड की वेबसाइट manresults.nic.in और bsem.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
बीते साल बार्ड ने दसवीं की परिक्षाएं 1 मार्च से लेकर 19 मार्च के बीच आयोजित की थी. जिसमें करीब 35 हजार छात्रों ने भाग लिया था. इसके नतीजे 24 मई को जारी किए गए थे. बीते साल कुल 65.37 फीसदी बच्चे परीक्षा पास करने में कामियाब हुए थे.
Manipur Class 10th, BSEM HSLC Results 2017: ऐसे देखें परिणाम
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल साइट पर जाएं.
- इसके बाद HSLC Results 2017 पर क्लिक करें.
- HSLC Results 2017 यहां क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर अपने डिटेल्स भरें.
- अब सबमिट का बटन दबाएं.
- नतीजे आपके सामने है. इन्हें डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी भी निकाल लें.
Manipur Class 10th, BSEM HSLC Results 2017 बोर्ड की वेबसाइट manresults.nic.in और bsem.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं