विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

Manipur 10th Results 2017: 10वीं के नतीजे घोषित, bsem.nic.in पर करें चेक

इससे पहले सीओएचएसईएम ने 23 मई को 12वीं कक्षा (हायर सकेंडरी एग्जामिनेशन) के नतीजे घोषित किए. बोर्ड ने नतीजे जारी करने के साथ ही विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स विषय के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की.

Manipur 10th Results 2017: 10वीं के नतीजे घोषित, bsem.nic.in पर करें चेक
Manipur 10th Results 2017: आज आएंगे 10वीं के नतीजे
Manipur 10th result 2017 या High School Leaving Certificate
(HSLC) result की घोषणा कर दी गई है. रिजल्ट बोर्ड के वेब पोर्टल bsem.nic.in पर देखा जा
सकता है. रिजल्ट आने पर वेबसाइट धीमी हो सकती है इसलिए विद्यार्थी बार-बार प्रयास करते रहें. 

यूं चेक करें रिजल्ट
http://manresults.nic.in पर जाने के बाद विद्यार्थी होमपेज पर फ्लैश हो रहे रिजल्ट के लिंक
पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें. आपकी स्क्रीन पर
आपका रिजल्ट आ जाएगा. रिजल्ट डाउनलोड करें. आधिकारिक मार्कशीट मिलने तक आप इसे रेफरेंस के तौर पर
इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इससे पहले सीओएचएसईएम ने 23 मई को 12वीं कक्षा (हायर सकेंडरी एग्जामिनेशन) के नतीजे घोषित किए. बोर्ड
ने नतीजे जारी करने के साथ ही विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स विषय के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. साइंस
स्ट्रीम में गुरुमयूम गोपालकृष्ण शर्मा ने 483 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं ऑर्ट्स में नगानगोम जिनिता ने
454 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में 369 अंकों के साथ शाप माकान ने टॉप किया है. बोर्ड
ने साइंस स्ट्रीम के टॉप 20, कॉमर्स के टॉप 5 और आर्ट्स के टॉप 5 स्टूडेंट्स के नामों का ऐलान किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com