Maharashtra Class 10th Results 2024 Girls Outperform than Boys: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज, 27 मई को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं का परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. इस साल महाराष्ट्र कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिश 95.81 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल के पास प्रतिशत से 1.98 प्रतिशत अधिक है. वहीं हर साल की इस साल भी महाराष्ट्र 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21 प्रतिशत जबकि लड़कों का 94.56 प्रतिशत रहा है. पिछले साल लड़कियों ने 95.87 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया था जबकि लड़कों ने 92.05 प्रतिशत उत्तीर्ण किया था.
Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 95.81% स्टूडेंट पास, Direct Link
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल महाराष्ट्र कक्षा 10वीं एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 60 हजार 154 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था, जिसमें 8 लाख 27 हजार, 450 लड़के और 7 लाख 32 हजार 704 लड़कियां थीं. वहीं परीक्षा में 8 लाख 21 हजार 267 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 8 लाख 21 हजार 267 लड़के और 7 लाख 28 हजार 059 लड़कियां थीं. वहीं महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 7 लाख 76 हजार 630 लड़के और 7 लाख 07 हजार, 811 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
महाराष्ट्र 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Maharashtra 10th SSC Result 2024
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध 'महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परिणाम 2024' वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें.
अबएमएसबीएसएचएसई महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
RBSE 8th Results 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं के नतीजे जल्द, ऐसे करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं