विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2019

Maharashtra SSC Result: महाराष्ट्र 10वीं का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से देखें

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Result) ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी कर दिया गया है. बता दें, 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी.

Maharashtra SSC Result: महाराष्ट्र 10वीं का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से देखें
Maharashtra Board SSC Result 2019: 10वीं का रिजल्ट वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी हुआ है.
नई दिल्ली:

Maharashtra SSC Result 2019 Updates: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Result) जारी कर दिया गया है. लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट दोपहर 1 बजे से चेक कर पाएंगे. इस साल 10वीं की परीक्षा में 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं में 20 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी मार्क्स आए हैं. 25941 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी मार्क्स आए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (SSC Result 2019 Maharashtra Board) महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (Maharashtra SSC Result 2019 Official Website) mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2019) देखने के लिए स्टूडेंट्स को मांगी जानकारी जैसे- रोल नंबर या सीट नंबर सबमिट करना होगा. 17 लाख स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (SSC Result 2019) देखेंगे ऐसे में भारी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in क्रैश हो सकती है, लेकिन स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 2 तरीकों से वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने पर प्राइवेट वेबसाइट जैसे indiaresults.com और examresults.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस कर भी अपना रिजल्ट (SSC Result) देख सकते हैं. SMS से रिजल्ट देखने के लिए MHSSC लिखें स्पेस के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर सेंड कर दें. कुछ ही सेकंड में रिजल्ट (MSBSHSE SSC Result 2019) आ जाएगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की थी. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra Class 10 Result) 8 जून को जारी किया गया था. 10वीं में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें 91.17 फीसदी लड़कियां और 87.27 फीसदी लड़के शामिल हैं.
 

Maharashtra SSC Result 2019 Updates:

02:23 pm: दिव्यांग स्टूडेंट्स का रिजल्ट 83.05 फीसदी रहा रहा है.

01:20 pm: वेबसाइट काम करने लगी है स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं.
Maharashtra 10th Result

01:14 pm: वेबसाइट डाउन है ऐसे में रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका एसएमएस है.

रिजल्ट देखने के लिए - MHSSC लिखें स्पेस के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर सेंड कर दें.

01:07 pm: रिजल्ट अपलोड होने के बाद वेबसाइट mahresult.nic.in डाउन हो गई है, ऐसे में स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं.

Maharashtra SSC Result डायरेक्ट देखें

12:40 pm: 10वीं के स्टूडेंट्स 20 मिनट बाद mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

12:34 pm: कुछ ही समय में 10वीं का रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा और स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

12:13 pm: यहां जानिए किस रीजन में कितना फीसदी रिजल्ट गया है..

- पुणे - 82.48 फीसदी
- मुंबई - 77.04 फीसदी
- नागपुर - 67.27 फीसदी
- अमरावती - 71.98 फीसदी
- लातूर - 72.87 फीसदी
- नासिक - 77.58  फीसदी
- औरंगाबाद - 75.20 फीसदी
- कोल्हापुर - 86.58 फीसदी
- कोकण -  88.38 फीसदी

12:04 pm: इस साल 10वीं की परीक्षा में 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं में 20 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी मार्क्स आए हैं. 25941 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी मार्क्स आए हैं.

12:03 pm: 10की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट दोपहर 1 बजे से चेक कर पाएंगे. 

11:56 am:

Maharashtra Result SSS: SMS से करें चेक

स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए अपना 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसएनएल यूजर अपने मोबाइल पर MHSSC (स्पेस) (सीट नंबर) लिखकर 57766 पर मैसेज भेजें, कुछ ही सेकंड में उनके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा.

11:32 am: माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का मुख्यालय पुणे में है. इसकी स्थापना 1965 में हुई थी.

10:56 am: 2018 में महाराष्ट्र बोर्ड SSC में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल कुल 14,56,203 स्टूडेंट् पास हुए थे.

9:30 am: 17 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है. लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे ऐसे में वेबसाइट स्लो या क्रैश हो सकती है.

MSBSHE SSC Result 2019 इन आसान स्टेप्स में करें चेक

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, रिजल्ट को ध्यान से चेक कर लें.
स्टेप 5: अब रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.

Maharashtra SSC Result 2019: महाराष्ट्र बोर्ड आज 1 बजे जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, एक क्लिक में यूं देख पाएंगे

9:25 am: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दोपहर 1 बजे अपलोड किया जाएगा. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपलोड होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com