मध्य प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट्स के हित में बड़ा फैसला लेते हुए एक नई योजना "रुक जाना नहीं" शुरू की है. इस योजना को शुरू करने के साथ ही राज्य सरकार ने स्टूडेंट्स को ये आश्वासन दिया है कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है."रुक जाना नहीं" योजना के तहत सत्र 2019-2020 की परीक्षा में 10वीं और 12वीं के फेल स्टूडेंट्स को एक बार फिर से परीक्षा देकर पास होकर आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है, वहीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्र दोबारा से परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर कराना होगा और परीक्षा की फीस भी जमा करनी होगी. इसके बाद पुन: परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी.
आगे बढ़िये पूरे उत्साह के साथ
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) July 27, 2020
अवसर लेकर सरकार आपके साथ
"रुक जाना नहीं" योजना लाई है माध्यमिक शिक्षा मंडल की 2019-20 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये पुनः परीक्षा देने का अवसर।
सफ़लता-असफलता जीवन के पहलू हैं।हमें असफलताओं से निराश नहीं होना है: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/pHqU1W54l6
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख
मध्य प्रदेश 10वीं क्लास- 28 जुलाई 2020
मध्य प्रदेश 12वीं क्लास- 5 अगस्त 2020
परीक्षा से पहले ट्रेनिंग का मौका
"रुक जाना नहीं" योजना में सबसे अहम और खास बात ये है कि छात्रों को 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं से पहले परीक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. परीक्षा की ट्रेनिंग 6 अगस्त से 14 अगस्त तक दी जाएगी.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हो। उनके लिये #रुक_जाना_नहीं योजना लागू की गई है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।
— School Education Department, MP (@schooledump) July 27, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि
कक्षा 10वीं- 28 जुलाई 2020
कक्षा 12वीं- 5 अगस्त 2020 pic.twitter.com/PXuyq2Hi8n
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के लिए कही ये बात
इस योजना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, "जीवन में सफलता और असलफता आती-जाती रहती है. हमें कभी भी असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए. असफलता आपको सदैव मजबूती के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. मध्य प्रदेश सरकार भी अपने उन सभी विद्यार्थियों के साथ खड़ी हुई है, जो किन्हीं कारणों से अपनी बोर्ड की परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाए हैं. "रुक जाना नहीं" योजना, मध्य प्रदेश करियर गाइडेंस पोर्टल और उमंग हेल्पलाइन ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए है. आप इनका लाभ लेकर जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हों. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं."
उमंग हेल्पलाइन क्या है?
- उमंग हेल्पलाइन नंबर है- 14425
- उमंग हेल्पलाइन पर जाकर सभी किशोर उन सभी विषयों पर बात कर सकते हैं, जिन पर चर्चा करने से उन्हें कठिनाई महसूस होती है.
- पोर्टल पर आपके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी.
- पोर्टल पर चर्चा कर आप परीक्षा परिणाम के भय, दबाव, चिंता और अकेलेपन जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं