विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

Lucknow University PhD: करना चाहते हैं PhD तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में जल्द करें अप्लाई, रेगुलर और पार्ट टाइम का है ऑप्शन

Lucknow University PhD Admissions 2022: लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021- 22 की पीएचडी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिये हैं.

Lucknow University PhD: करना चाहते हैं PhD तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में जल्द करें अप्लाई, रेगुलर और पार्ट टाइम का है ऑप्शन
Lucknow University PhD Admissions: जानिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में PhD से जुड़ी सभी डिटेल्स.

Lucknow University PhD Seats: अगर आप पीएचडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और रेगुलर के अलावा पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिला लेना चाहते हैं तो लखनऊ यूनिवर्सिटी आपको यह मौका दे रही है. दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021- 22 की पीएचडी दाखिले (PhD Admissions) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिये हैं.  यूनिवर्सिटी ने पहली बार डिग्री कॉलेज के क्वालिफाइड टीचर्स को भी पीएचडी का मौका दिया है. कुल मिलाकर 1292 सीटें तय हुई हैं. सबसे ज्यादा एजुकेशन विषय में 158 और इंग्लिश में 103 सीटें रेगुलर पीएचडी के लिए हैं.  अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर इस संबंध में बाकि जानकारी ले सकते हैं.

 लखनऊ यूनिवर्सिटी के रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी (Part Time PhD) में वो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अकेडमिक सेशन 2020-21 में अपनी मास्टर्स पूरी की हो. आपको बता दें कि पीएचडी की वैकेंट सीट्स में अलग-अलग विषयों की रेगुलर पीएचडी के लिए 12 से 46 सीटें हैं. इसके अलावा पार्ट टाइम पीएचडी के लिए 46 सीटे हैं. 

 जानकारी के मुताबिक पिछले सेशन में पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी की शुरुआत की गई थी. इस साल इन सीटों में डिफेंस स्टडीज, फ्रेंच, अर्थशास्त्र, हिंदी और होम साइंस जैसे 2 विषय ऐसे हैं जिनमें एक भी सीट नहीं है.  सिर्फ 13 ऐसे विषय हैं जिनमें कुल 46 सीटों पर प्रवेश का मौका मिल रहा है.

इकोनामिक्स- 33,

एंशियन इंडियन हिस्ट्री एवं आर्कियोलाजी रेगुलर -17 डिफेंस स्टडीज-1

इंग्लिश-103

फ्रेंच -1

जियोग्राफी-19

हिन्दी 74

होम साइंस 14

 जर्नलिज्म एंड मास कंयुनिकेशन-2

लिंग्विस्टिक 2

 मेडिविअल एंड मार्डन हिस्ट्री 49

ओरिंटल संस्कृत, पर्शियन -4

फिलॉसफी- 10

फिजिकल एजुकेशन 55

पालिटिकल साइंस 46

साइकोलाजी 10

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 10

संस्कृत 48

सोशल वर्क-8 

सोशियोलाजी 71

उर्दू 14

वेस्टर्न हिस्ट्री 25

स्टैटिस्टिक्स 15

 मैथमेटिक्स-8

एंथ्रोपोलोजी 13

अप्लाइड इकोनामिक्स 25

 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 20

 कॉमर्स 64

एजुकेशन 158

लॉ -57

बायोकेमिस्ट्री पांच

 केमिस्ट्री 52

जियोलाजी 7

फिजिक्स 98

बॉटनी 16

ज़ूलॉजी- 89

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com