विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2018

Kerala SSLC Result 2018: जल्द जारी होगा परिणाम, इस ऐप पर भी देखा जा सकता है रिजल्ट

छात्र सफलम ऐप डाउनलोड करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं. यह ऐप पिछले साल लॉन्च किया गया था और 50,000 से अधिक बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है.

Kerala SSLC Result 2018: जल्द जारी होगा परिणाम, इस ऐप पर भी देखा जा सकता है रिजल्ट
केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (Kerala SSLC) का रिजल्ट
केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (Kerala SSLC) का रिजल्ट जल्द जारी होगा. फिलहाल बोर्ड ने अभी रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की है. जिन छात्रों ने एग्जाम दिया था वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि परीक्षा परिणाम होस्टिंग पोर्टल ने परिणाम लिंक सक्रिय कर दिया है. इस साल ये परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी.

सफलम ऐप (Saphalam App)
छात्र सफलम ऐप डाउनलोड करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं. यह ऐप पिछले साल लॉन्च किया गया था और 50,000 से अधिक बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप Google play store पर उपलब्ध है और इसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप केरल एसएसएलसी, एचएससी और वीएचएसई परीक्षा परिणाम होस्ट करता है.
 
इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता स्कूल के अनुसार, जिलावार और डीईओ के अनुसाल परिणाम देख सकता है. उपयोगकर्ता परीक्षा परिणाम को पीडीएफ फॉर्मेट में सुरक्षित भी कर सकता है और इसके अलावा इसमें शेयरिंग विकल्प भी मौजूद है. 

बता दें कि इस साल करीब 4,40,000 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी. इनमें 2,24,564 लड़के और 2,16539 लड़कियां शामिल थीं. परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं. वहीं पिछले साल केरल एसएसएलसी का परिणाम मई में घोषित किया गया था. पिछले साल कुल 4,55,906 नियमित उम्मीदवारों और 588 निजी छात्रों का परिणाम घोषित हुआ था।

इन वेबसाइट पर चेक करें Kerala Secondary School Leaving Certificate Result 2018
http://education.kerala.gov.in/
www.kerala.gov.in
www.keralaresults.nic.in
www.results.itschool.gov.in
www.cdit.org
www.examresults.kerala.gov.in
www.prd.kerala.gov.in
www.results.nic.in
 
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com