विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 03, 2018

SSLC Result 2018 Kerala: खत्‍म हुआ इंतजार, जारी हुआ रिजल्‍ट

इस साल 4.41 छात्र SSLC परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2.16 महिला उम्मीदवार हैं. पिछले साल, केरल SSLC के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे. THSLC का पास प्रतिशत 98.6 फीसद रहा है.

Read Time: 3 mins
SSLC Result 2018 Kerala: खत्‍म हुआ इंतजार, जारी हुआ रिजल्‍ट
केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (Kerala SSLC) का रिजल्ट आज
Kerala SSLC 2018 का परिणाम जारी कर दिया गया है. कुल 97.84 फीसदी बच्‍चे इस परीक्षा में सफल रहे हैं. परिणाम तिरुवनंतपुरम से शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रविंद्रनाथ द्वारा घोषित किए गए. छात्र परिणाम केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट और बोर्ड की परीक्षा के परिणामों की मेजबानी करने वाली अन्य वेबसाइटों से भी देख सकते हैं. 10वीं की परीक्षा में इस साल 4.41 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2.16 महिला उम्मीदवार हैं. पिछले साल, केरल SSLC के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे. THSLC का पास प्रतिशत 98.6 फीसद रहा है.

बोर्ड दसवीं के रिजल्ट का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट kbpe.org पर करेगा. छात्र इस वेबसाइट पर जाकर या Keralaresults.nic.in पर जाकर भी अपना दसवीं का परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

केरला परीक्षा भवन ने SSLC 2018 का रिजल्‍ट www.kerala.gov.in, www.keralaresults.nic.in, www.results.itschool.gov.in, www.cdit.org, www.examresults.kerala.gov.in, www.prd.kerala.gov.in, www.results.nic.in और www.educationkerala.gov.in पर जारी किया है.

Kerala SSLC Result 2018: इस ऐप पर भी देखा जा सकता है रिजल्ट

Kerala SSLC Class 10th Result ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले kbpe.org या Keralaresults.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट पर SSLC Result 2018 का लिंक होगा. उस पर क्लिक करें. 
3. अब एक नई विंडो खुलेगी. इसमें अपने रोल नंबर के अलावा आवश्यक जानकारियां दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
4. अब रिजल्ट आपके सामने होगा. इसका प्रिंट आउट भी निकाला जा सकता है.
 
सफलम ऐप (Saphalam App)
छात्र सफलम ऐप डाउनलोड करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं. यह ऐप पिछले साल लॉन्च किया गया था और 50,000 से अधिक बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप Google play store पर उपलब्ध है और इसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप केरल एसएसएलसी, एचएससी और वीएचएसई परीक्षा परिणाम होस्ट करता है.

इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता स्कूल के अनुसार, जिलावार और डीईओ के अनुसाल परिणाम देख सकता है. उपयोगकर्ता परीक्षा परिणाम को पीडीएफ फॉर्मेट में सुरक्षित भी कर सकता है और इसके अलावा इसमें शेयरिंग विकल्प भी मौजूद है. 

बता दें कि इस साल करीब 4,40,000 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी. इनमें 2,24,564 लड़के और 2,16539 लड़कियां शामिल थीं. परीक्षा 4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं. बोर्ड ने इस परीक्षा को करवाने के लिए करीब 3 हजार सेंटर्स निर्धारित किए थे. वहीं पिछले साल केरल एसएसएलसी का परिणाम मई में घोषित किया गया था. पिछले साल कुल 4,55,906 नियमित उम्मीदवारों और 588 निजी छात्रों का परिणाम घोषित हुआ था.
 
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IIT गांधीनगर ने शुरू किया डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम, 2 सेमेस्टर थाईलैंड में होंगी क्लासेस, Apply Now
SSLC Result 2018 Kerala: खत्‍म हुआ इंतजार, जारी हुआ रिजल्‍ट
NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की, ऑब्जेक्शन विंडो और चैलेंज की प्रक्रिया
Next Article
NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की, ऑब्जेक्शन विंडो और चैलेंज की प्रक्रिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com