नयी दिल्ली:
अभिभावकों की ओर से निजी ट्यूशन व्यवसाय संबंधी ढेरों शिकायतें आने के बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपने स्कूलों को पत्र लिखकर इस व्यवसाय में शामिल शिक्षकों के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने को कहा है.
देश भर में 1,100 केन्द्रीय विद्यालय हैं, और कुछ शाखाएं देश के बाहर भी हैं.
केवी के अतिरिक्त आयुक्त यू एन खवारे ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि इस तरह की बहुत सी शिकायतें मिली हैं कि इन स्कूलों में निजी ट्यूशन व्यवसाय चलाया जा रहा है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘यह बहुत गंभीर मुद्दा है और हमारे कुछ शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे ट्यूशन पढ़ाने के अवैध कारोबार को समुचित तरीके से तुरंत रोकने की जरूरत है.’’ खवारे ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षकों द्वारा अवैध ट्यूशन के कारोबार से शिक्षा प्रणाली में दिखाया गया अभिभावकों का विश्वास टूटता है. इसलिए कार्रवाई की जरूरत है.
देश भर में 1,100 केन्द्रीय विद्यालय हैं, और कुछ शाखाएं देश के बाहर भी हैं.
केवी के अतिरिक्त आयुक्त यू एन खवारे ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि इस तरह की बहुत सी शिकायतें मिली हैं कि इन स्कूलों में निजी ट्यूशन व्यवसाय चलाया जा रहा है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘यह बहुत गंभीर मुद्दा है और हमारे कुछ शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे ट्यूशन पढ़ाने के अवैध कारोबार को समुचित तरीके से तुरंत रोकने की जरूरत है.’’ खवारे ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षकों द्वारा अवैध ट्यूशन के कारोबार से शिक्षा प्रणाली में दिखाया गया अभिभावकों का विश्वास टूटता है. इसलिए कार्रवाई की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kendriya Vidyalayas, Kv Teachers, Private Tuition Business, निजी ट्यूशन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, स्कूल