Karnataka 2nd PUC Result 2019 जारी कर दिया गया है. कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट (Karnataka PUC Result) ऑफिशियल वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (2nd PUC Results 2019) इन वेबसाइट्स से ही चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (2nd PUC Results 2019) चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को मांगी गई जानकारी (जैसे कि नाम, रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर) भरकर सबमिट करनी होगी. सेकेंड PU परीक्षा 1 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई थी, जिसमें करीब 6.6 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. इस साल SSLC परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि Karnataka 2nd PUC परीक्षा में कुल 61.73% छात्र पास हुए हैं. कुल 6,71,653 छात्र परीक्षा में बैठे थे इसमें से 4,14,587 छात्र पास हुए हैं. कुल 68.24 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 55.29 फीसदी लड़के पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट अच्छा रहा है. पिछले साल 59.56% फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल DPUE ने Karnataka 2nd PUC Result 30 अप्रैल को जारी किया था.
Karnataka 2nd PUC Result 2019 चेक करने का डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Karnataka 2nd PUC Result
Karnataka 2nd PUC Result 2019 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए लिंक 'Karnataka PUC Result 2019' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
अन्य खबरें
BSEH Haryana Board Result: इस दिन आएगा हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट
UP Board Result 2019: जानिए कब जारी होगा यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं