झारखंड कर्मचारी चयन आयोन (जेएसएससी) ने एलडीसी, पंचायत सेक्रेटरी, रेवेन्यू इंपलॉयी, अमीन (डिस्ट्रिक्ट कैडर) के पदों पर 3,827 वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवारों का चयन कंबाइंड इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2016 है।
रिक्त पद और योग्यता
रेवेन्यू इंपलॉयी- 649
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास
---
एलडीसी (डिस्ट्रिक्ट कैडर) - 1015
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास एवं हिंदी टाइपिंग का ज्ञान
---
अमीन – 188
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सर्वेयर का सर्टिफिकेट
----
एलडीसी (ट्रेजरी कैडर) - 188
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 1900/-
योग्यता - 12वीं पास एवं हिंदी टाइपिंग का ज्ञान
----
पंचायत सेक्रेटरी – 1687
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता: 12वीं पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान
----
इन सभी पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
आरक्षण का लाभ एवं उम्र सीमा में छूट केवल झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी को ही मिलेगा। झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी को छोड़कर अन्य सभी अभ्यर्थी सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए 4500 से ज्यादा वैकेंसी, उम्र सीमा 42 साल
चयन
परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, मानसिक क्षमता जांच, कंप्यूटर का मूल भूत ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन तीन अंक का होगा। सभी उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
मुख्य परीक्षा में दो क्वेशन पेपर होंगे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला पेपर भाषा ज्ञान और दूसरा सामान्य ज्ञान का होगा।
क्लर्क पदों के लिए मुख्य परीक्षा के बाद टाइपिंग की परीक्षा भी होगी।
पंचायत सचिव के पद के लिए भी कंप्यूटर ऑपरेशन के टेस्ट के लिए हिंदी भाषा में टाइपिंग की परीक्षा होगी।
मुख्य परीक्षा में पेपर न. 1 की परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग 40 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर पेपर न. 1 और पेपर न. 2 में प्राप्त अंकों को जोड़कर कुल अंकों के आधार पर मेरिट का निर्धारण किया जाएगा।
यहां भी हैं अवसर: Job: हाईकोर्ट, जुडिशियल अकादमी, सिविल और फैमिली कोर्ट में असिस्टेंट पद पर भर्तियां
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए www.jssc.in पर जाएं और online application for CISCE-2015-16 पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
ये भी देखें - SSC Graduate Level : सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, CBI, NIA में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां
रिक्त पद और योग्यता
रेवेन्यू इंपलॉयी- 649
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास
---
एलडीसी (डिस्ट्रिक्ट कैडर) - 1015
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास एवं हिंदी टाइपिंग का ज्ञान
---
अमीन – 188
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता - 12वीं पास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सर्वेयर का सर्टिफिकेट
----
एलडीसी (ट्रेजरी कैडर) - 188
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 1900/-
योग्यता - 12वीं पास एवं हिंदी टाइपिंग का ज्ञान
----
पंचायत सेक्रेटरी – 1687
वेतनमान - 5200 – 20200/- + ग्रेड पे - 2000/-
योग्यता: 12वीं पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान
----
इन सभी पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
आरक्षण का लाभ एवं उम्र सीमा में छूट केवल झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी को ही मिलेगा। झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी को छोड़कर अन्य सभी अभ्यर्थी सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए 4500 से ज्यादा वैकेंसी, उम्र सीमा 42 साल
चयन
परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, मानसिक क्षमता जांच, कंप्यूटर का मूल भूत ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन तीन अंक का होगा। सभी उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
मुख्य परीक्षा में दो क्वेशन पेपर होंगे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला पेपर भाषा ज्ञान और दूसरा सामान्य ज्ञान का होगा।
क्लर्क पदों के लिए मुख्य परीक्षा के बाद टाइपिंग की परीक्षा भी होगी।
पंचायत सचिव के पद के लिए भी कंप्यूटर ऑपरेशन के टेस्ट के लिए हिंदी भाषा में टाइपिंग की परीक्षा होगी।
मुख्य परीक्षा में पेपर न. 1 की परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग 40 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर पेपर न. 1 और पेपर न. 2 में प्राप्त अंकों को जोड़कर कुल अंकों के आधार पर मेरिट का निर्धारण किया जाएगा।
यहां भी हैं अवसर: Job: हाईकोर्ट, जुडिशियल अकादमी, सिविल और फैमिली कोर्ट में असिस्टेंट पद पर भर्तियां
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए www.jssc.in पर जाएं और online application for CISCE-2015-16 पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
ये भी देखें - SSC Graduate Level : सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, CBI, NIA में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
JSSC Jharkhand Staff Selection Commission, Vacancies In Jharkhand, LDC Jobs, Panchayat Secretary, Revenue Employee, Amin, JSSC Notification 2016, Revenue Employee Post, Job In Jharkhand, Govt Jobs, Jharkhand Govt Jobs, सरकारी नौकरी, पंचायत सेक्रेटरी, भर्तियां, झारखंड, न