JIPMER MBBS Admission 2017: प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रे्शन शुरू, 3 मई तक करें आवेदन

JIPMER MBBS Admission 2017: प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रे्शन शुरू, 3 मई तक करें आवेदन

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुड्डुचेरी (जेआईपीएमईआर) ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए जेआईपीएमईआर को नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा से छूट है. जेआईपीएमईआर मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में जाना माना नाम है. 

इच्छुक छात्र www.jipmer.edu.in पर जाकर प्रोसपेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोसपेक्टस से अहम तिथियां, टेस्ट, सिलेबस, योग्यता, परीक्षा केंद्र और आयु संबंधी सभी आवश्यक बातें प्राप्त की जा सकती हैं.  

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 मई, 2017 है. एडमिट कार्ड www.jipmer.edu.in से 25 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 4 जून को आयोजित होगी. मेरिट लिस्ट 19 जून को या उससे पहले जारी होने की उम्मीद है. 

प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में होगी. यह एक ऑनलाइन टेस्ट होगा. परीक्षा ढाई घंटे की होगी.

परीक्षा दो शिफ्टों में होगी - सुबह की शिफ्ट : 10:00 AM से 12:30 PM

दोपहर की शिफ्ट: 03:00 PM से 05:30 PM
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com