विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

IIT के छात्रों की शानदार कोशिश, जेईई और नीट उम्मीदवारों को परिवहन सुविधा देने के लिए शुरू की पोर्टल

JEE Main, NEET 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के छात्रों एवं पूर्व छात्रों ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए परिवहन सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर एक पोर्टल की शुरुआत की है.

IIT के छात्रों की शानदार कोशिश, जेईई और नीट उम्मीदवारों को परिवहन सुविधा देने के लिए शुरू की पोर्टल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

JEE Main, NEET 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) के छात्रों एवं पूर्व छात्रों ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए परिवहन सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर एक पोर्टल की शुरुआत की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस जोखिम के बीच छात्रों ने यात्रा करने को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की थी. कई छात्र ऐसे भी हैं, जो कि लॉकडाउन के बाद अलग-अलग शहरों में चले गए और अब वह अपने परीक्षा केंद्रों से काफी दूर हैं.

Click Here For Portal

आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, '' कोविड-19 संकट के दौरान, छात्रों के बीच सबसे बड़ी चिंता परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने को लेकर है. विभिन्न आईआईटी (IIT) के छात्रों एवं पूर्व छात्रों ने मिलकर एक ऐसे पोर्टल की शुरुआत की जहां ऐसे मददगार लोगों को जोड़ा जा सके जोकि जरूरतमंद उम्मीदवारों की सहायता करना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा, '' एजुराइड www.eduride.in नाम के इस पोर्टल के जरिए उम्मीदवरों की आवाजाही की परेशानी को कम करने में सहायता मिलेगी, खासकर दूरदराज एवं कमजोर संपर्क वाले क्षेत्रों के छात्रों को आसानी होगी.'' 

राव ने कहा कि पोर्टल पर पूर्व छात्रों, स्वयंसेवियों और उम्मीदवारों के पंजीकरण करने के बाद इसके जरिए उपयुक्त स्वयंसेवियों और उम्मीदवार को संपर्क विवरण साझा करके जोड़ा जाएगा. इसके बाद दोनों मिलकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए समन्वय स्थापित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आयोजकों को प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों के लिए कैब की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com