JEECUP Counselling 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) पहले राउंड की काउंसलिंग की आखिरी तारीख आज है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईईसीयूपी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास आज भर का मौका है. जेईईसीयूपी काउंसलिंग (JEECUP 2022 Counselling) के लिए आवेदन की तिथि शुक्रवार, 9 सितंबर 2022 को समाप्त हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने पॉलिटेक्निक प्रोग्राम के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ICAI CA November 2022: नवंबर सत्र के लिए सीए परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका, जल्दी करें
यूपीजेईई (UPJEE)के अनुसार, राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट 10 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार फ्रीज / फ्लोट विकल्प का का चयन कर सकते हैं इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन के लिए 11 से 13 सितंबर, 2022 के बीच उपस्थित होना होगा.
बता दें कि यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) परीक्षा रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया गया था, परीक्षा 27 जून से 30 जून तक आयोजित की गई थी. यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है.
MHT CET Result 2022: MHT CET आंसर-की को लेकर जारी हुई महत्वपूर्ण नोटिस, रिजल्ट इस तारीख को
JEECUP Counselling 2022: रजिस्ट्रेशन कैसे करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
2.जेईईसीयूपी काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर टैप करें.
3.प्रारंभिक पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, आवेदन संख्या, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें.
4.एक बार पंजीकृत होने के बाद, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को नया पासवर्ड बनाना होगा.
5.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
7. स्क्रीन पर मौजूद प्राथमिकताओं के अनुसार कॉलेज और शाखाएं एड करें.
8. यदि उम्मीदवार विकल्पों से संतुष्ट हैं तो उन्हें विकल्पों को लॉक करना होगा.
9. अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
महारानी एलिजाबेथ II का हुआ निधन, पूर्व मिस इंग्लैंड बोलीं-'महिला होकर लीडरशिप स्किल दिखाया...'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं