विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

JEE Main 2022 June Result: जेईई मेन 2022 रिजल्ट जल्द जारी होगा, टाई-ब्रेकिंग नियमों समझें

JEE Main 2022: जेईई मेन में, यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान जेईई मेन एनटीए स्कोर प्राप्त करते हैं, तो इस इसे हल करने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग नियम का पालन किया जाएगा.

JEE Main 2022 June Result: जेईई मेन 2022 रिजल्ट जल्द जारी होगा, टाई-ब्रेकिंग नियमों समझें
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) 2022 जून का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा.
नई दिल्ली:

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) 2022 जून का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार, 2 जुलाई को परीक्षा की सभी शिफ्ट के लिए जेईई मेन 2022 आंसर की पहले ही जारी कर दी है. उम्मीदवारों को 2 जुलाई और 4 जुलाई के बीच जेईई उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की भी अनुमति दी गई थी. जेईई मेन 2022 जून सत्र 23 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया था. ये भी पढ़ें- JEE Main 2022: जेईई मेन आंसर-की को चुनौती देने की अवधि बढ़ी, डिटेल जानकारी यहां पर 

जेईई मेन के पेपर में शामिल थे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान. प्रत्येक विषय में चार-चार अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न और न्यूमेरिकल आधारित प्रश्न थे. प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए एक अंक काटा जाता है. जेईई मेन में, यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान जेईई मेन एनटीए स्कोर प्राप्त करते हैं, तो इस समस्या को हल करने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग नियल का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- JEE Main 2022: एनटीए द्वारा उत्तर कुंजी जारी करने के बाद केमिस्ट्री के पेपर से नाखुश छात्र, कर रहे विरोध

JEE Main 2022 Score: जेईई मेन पर्सेंटाइल कैसे कैलकुलेट करें?

पर्सेंटाइल स्कोर = 100 x (छात्र के बराबर या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या) / (किसी विशेष परीक्षा के उस सत्र में उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या).

Tie-Breaking Policy: जेईई मेन 2022 बीई, बीटेक पेपर

बीई और बीटेक अंकों को अवरोही क्रम में निम्नलिखित तरीके से हल किया जाएगा:

  1. गणित में NTA स्कोर, उसके बाद
  2. भौतिकी में NTA स्कोर, उसके बाद
  3. रसायन विज्ञान में एनटीए स्कोर, उसके बाद
  4. परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  5. परीक्षा में गणित में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  6. परीक्षा में भौतिक विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  7. परीक्षा में रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार के बाद
  8. उम्र में बड़ा उसके बाद
  9. एप्लीकेशन नंबर आरोही क्रम (ascending order) में

JEE Main 2022 Marking Scheme: बी आर्क पेपर

BArch पेपर में, 20 प्रश्न MCQ होंगे और पांच प्रश्नों के उत्तर 10 में से एक न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में भरने होंगे. खंड A और खंड B दोनों के लिए नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा. ड्राइंग के दो प्रश्नों का मूल्यांकन 100 अंको में से किया जाना है. 

पेपर 2 A में समान NTA स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को निम्नलिखित तरीके से हल किया जाएगा:

  1. गणित में NTA स्कोर, उसके बाद
  2. एप्टीट्यूड टेस्ट में एनटीए स्कोर, उसके बाद
  3. ड्रॉइंग टेस्ट में NTA स्कोर, उसके बाद
  4. परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  5. परीक्षा में गणित (भाग- I) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  6. जिसके टेस्ट में एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का अनुपात कम है, उसके बाद 
  7. उम्र में बड़ा उसके बाद
  8. एप्लीकेशन नंबर आरोही क्रम (ascending order) में

Tie-Breaking Policy: जेईई मेन 2022 बी प्लानिंग पेपर टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी

बी प्लानिंग में समान एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को निम्नलिखित तरीके से हल किया जाएगा:

  1. गणित में NTA स्कोर, उसके बाद
  2. एप्टीट्यूड टेस्ट में एनटीए स्कोर, उसके बाद
  3. योजना आधारित प्रश्नों में NTA स्कोर, उसके बाद
  4. परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  5. परीक्षा में गणित (भाग- I) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  6. टेस्ट में एप्टीट्यूड टेस्ट (भाग- II) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  7. परीक्षा में योजना आधारित प्रश्नों (भाग III) में दिए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
  8. उम्र में बड़ा उसके बाद
  9. एप्लीकेशन नंबर आरोही क्रम (ascending order) में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com