राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शनिवार, 2 जून को सत्र 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन उत्तर कुंजी 2022 जारी की थी. हालांकि, छात्रों के अनुसार 29 जून को आयोजित शिफ्ट 1 के केमिस्ट्री पेपर के सेक्शन में कई गड़बड़ियां थी. केमिस्ट्री के पेपर में गड़बड़ होने के कारण छात्र उत्तर कुंजी पर चिंता जाहिर कर इसका विरोध कर रहे हैं. ये भी पढ़ें- JEE Main 2022: जेईई मेन आंसर की में बदलाव का मौका, उत्तर कुंजी से संतुष्ट नही हैं तो ऐसे करे चैलेंज
जेईई मेन केमिस्ट्री की उत्तर कुंजी पर गुस्सा और निराशा दिखते हुए छात्रों ने ट्विटर का सहारा लिया लिया है. छात्रों ने उत्तर कुंजी में मिली गलतियों की तस्वीर भी ट्वीट की है. कुछ छात्रों के अनुसार रसायन विज्ञान के उत्तर गलत हैं और उन्होंने रीचेकिंग की मांग भी की है. एनटीए ने जेईई मेन 2022 सत्र 1 परीक्षा 23 से 29 जून, 2022 तक आयोजित की थी.
ये भी पढ़ें- JEE Main 2022 Answer Key: जेईई मेन आंसर की Jeemain.nta.nic.in पर जारी, फीस, चैलेंज करने का स्टेप यहां जानें
Jee main 29 June shift 1 chemistry answer is incorrect. Please recheck it#JEEMains2022 #JEEMain @JeeMains_2022 @DG_NTA
— ig together_nowunited (@uniter_kpop7) July 2, 2022
आंसर की में कुछ गलतियां हैं जिनका उल्लेख छात्रों ने अपने ट्वीट में भी किया था. कुछ छात्रों ने मुद्दा उठाया है कि पहली शिफ्ट में 29 जून को आयोजित जेईई मेन के लिए रसायन विज्ञान की उत्तर कुंजी को उसी दिन आयोजित परीक्षा की दूसरी शिफ्ट के साथ बदल दिया गया है.
The answer keys for for chemistry in JEE mains of 29 th June 2022 shift 1 and 2 have been interchanged kindly please look into this matter we students are feeling distressed about this....#JEEMain2022 #NTA @DG_NTA @namokaul @PhysicswallahAP @dpradhanbjp @unacademy
— soumyadeep dutta (@soumyad61142183) July 2, 2022
कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि एनटीए जानबूझकर करोड़ों रुपये बनाने के लिए जेईई मेन की उत्तर कुंजी जारी करता है.
Every year at this time when NTA releases first answer key of JEE Main, they successfully make crores of rupees from single Question in name of 'challenging the answers' as OBVIOUS/FACT BASED answers are given wrong! @OfficeDp @PMOIndia help students!#JEEMain2022 #JEEMain #NTA pic.twitter.com/hq3HJBzumo
— Atul Verma (@atul_chem) July 2, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं