How to Calculate JEE Main 2024 Percentile: जेईई मेन 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अप्रैल सत्र की जेईई मेन परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 56 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार तेलंगाना राज्य से हैं, वहीं आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से मात्र 6 उम्मीदवार हैं. टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के एलिजिबल हैं. एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट 2024 के साथ, उम्मीदवारों के एआईआर रैंक (AIR) और पर्सेंटाइल भी जारी किए हैं, जो ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं. अगर आप भी उन उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्होंने पहली बार इंजीनियरिंग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया है और नहीं जानते हैं कि पर्सेंटाइल क्या है और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, तो बता दें कि जेईई मेन, नीट और नेट सहित कई परीक्षाओं में पर्सेंटाइल के आधार पर मेरिट तय की जाती है.
जेईई पर्सेंटाइल मतलब क्या
पर्सेंटाइल का मतलब है, आपको कितने स्टूडेंट से अधिक नंबर मिले हैं. आपका पर्सेंटाइल 60 प्रतिशत है तो इसका मतलब है कि आपने 60 फीसदी स्टूडेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं जेईई मेन 2024 परीक्षा में 90 पर्सेंटाइल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 70 से 75 अंक प्राप्त करने होते हैं. हालांकि अच्छा जेईई मेन पर्सेंटाइल 99 की रेंज में होता है. इस पर्सेंटाइल पर, किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को मनचाहे एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIT) या जीएफटीआई (GFTI) में प्रवेश मिलता है. हालांकि, 95 से 99 के बीच में भी पर्सेंटाइल अच्छा माना जाता है.
JEE Main Result 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा परिणाम घोषित, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2024 पर्सेंटाइल को कैलकुलेट करने के लिए एक विशिष्ट दृष्टिकोण अपनाती है. एनटीए टोटल में प्रत्येक विषय के पर्सेंटाइल स्कोर को कैलकुलेट करता है, जिसके लिए एक फॉर्मूला होता है. आइये जानते हैं जेईई मेन में पर्सेंटाइल को कैलकुलेट करने का तरीका (How to Calculate JEE Main Percentile) -
कुल पर्सेंटाइलः (100 x उम्मीदवारों की संख्या के साथ रॉ स्कोर ≤M1)/ परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या
मैथमेटिकल पर्सेंटाइल : (100 x उम्मीदवारों की संख्या के साथ रॉ स्कोर ≤M1 मैथमेटिक्स में स्कोर/ परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या
फिजिक्स पर्सेंटाइल : (100 x उम्मीदवारों की संख्या के साथ रॉ स्कोर ≤P1 फिजिक्स में स्कोर) / परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या
केमिस्ट्री पर्सेंटाइल : (100 x उम्मीदवारों की संख्या के साथ रॉ स्कोर ≤ C1 केमिस्ट्री में स्कोर) / परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं