विज्ञापन
Story ProgressBack

JEE Main 2024 का रिजल्ट घोषित, सत्र 1 में आरव भट्ट ने किया टॉप, 23 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉपर की लिस्ट यहां

JEE Main Result 2024: जेईई मेन की सत्र 1 की परीक्षा में हरियाणा के आरव भट्ट ने टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर तेलंगाना के ऋषि शेखर शुक्ला और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के शेख सूरज का नाम शामिल हैं.

Read Time: 3 mins
JEE Main 2024 का रिजल्ट घोषित, सत्र 1 में आरव भट्ट ने किया टॉप, 23 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉपर की लिस्ट यहां
JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड रिलीज
नई दिल्ली:

JEE Mains Result 2024 Updates: जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले सत्र के जेईई मेन स्कोरकार्ड आज सुबह 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है. जनवरी सत्र की परीक्षा में 23 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला है. कुल 23 छात्रों ने जेईई मेन सत्र 1 बीटेक परीक्षा 2024 में पूर्ण अंक हासिल किए हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा टॉपर तेलंगाना से हैं. वहीं जेईई मेन की सत्र 1 की परीक्षा में हरियाणा के आरव भट्ट ने टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर तेलंगाना के ऋषि शेखर शुक्ला और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के शेख सूरज का नाम शामिल हैं. इस साल 100 पर्सेंटाइल में कोई भी फीमेल कैडिडेट्स नहीं है.   

JEE Main 2024 का रिजल्ट घोषित, 23 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, लेटेस्ट अपेडट देखें

तेलंगाना नंबर वन

तेलंगाना इस बार 100 प्रतिशत अंकों के साथ सबसे आगे है, यहां से 7 छात्र हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं, जिनमें से प्रत्येक में तीन व्यक्तियों ने पूर्ण स्कोर हासिल किया है. दिल्ली और हरियाणा में दो-दो शीर्ष स्कोरर हैं, जबकि तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक है.

JEE Main 2024 पर्सेंटाइल कैलकुलेशन में एनटीए ने किया ब्लंडर, छात्रों ने किया दावा, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

जेईई मेन 2024 सत्र 1 के टॉपर

  1. आरव भट्ट

  2. ऋषि शेखर शुक्ला

  3. शेख सूरज

  4. मुकुंठ प्रतीश एस

  5. माधव बंसल

  6. आर्यन प्रकाश

  7. ईशान गुप्ता

  8. आदित्य कुमार

  9. रोहन साई पब्बा

  10. पारेख ने विक्रमभाई से मुलाकात की

  11. अमोघ अग्रवाल

  12. शिवांश नायर

  13. थोटा साई कार्तिक

  14. गजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार

  15. दक्षेश संजय मिश्रा

  16. मुथावरापु अनूप

  17. -हिमांशु थालोर

  18. हुंडेकर विदिथ

  19. वेंकट साई तेजा मदीनेनी

  20. इप्सित मित्तल

  21. अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी

  22. श्रीयश मोहन कल्लूरी

  23. तव्वा दिनेश रेड्डी

JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी

जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र

जो उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं और शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवारों में से हैं, वे जेईई एडवांस्ड में उपस्थित हो सकते हैं. आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा. 

13 भाषा में हुई थी परीक्षा 

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाता है. यह परीक्षा असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होती है. यह परीक्षा देश के भीतर ही नहीं देश के बाहर 21 शहकों में आयोजित की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CGBSE Results 2024: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग के नतीजे घोषित
JEE Main 2024 का रिजल्ट घोषित, सत्र 1 में आरव भट्ट ने किया टॉप, 23 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉपर की लिस्ट यहां
MBOSE HSSLC Result 2024: मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सभी स्ट्रीम के लिए आज होगा जारी, कहां और कैसे करें चेक
Next Article
MBOSE HSSLC Result 2024: मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सभी स्ट्रीम के लिए आज होगा जारी, कहां और कैसे करें चेक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;