विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 13, 2022

JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स

JEE Main 2022: देश की जानी-मानी इंजीनियरिंग परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. जेईई परीक्षा (JEE Main 2022) दे चुके छात्रों ने अब तक अपना पर्सेंटाइल चेक भी कर लिया होगा. वहीं कई छात्र अपने पर्सेंटाइल को लेकर कंफ्यूज होंगे, तो आइये जानते हैं कि जेईई (JEE Main 2022) में 75 पर्सेंटाइल मतलब कितने मार्क्स होते हैं-

Read Time: 4 mins
JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स
JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: देश की जानी-मानी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट 11 जुलाई मध्य रात्रि में जारी किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन (JEE Main 2022) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की मदद से उम्मीदवार जेईई मेन (JEE Main 2022) रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अब तक कईयों ने अपना रिजल्ट चेक कर जान लिया होगा कि उन्हें जेईई परीक्षा में कितना पर्सेंटाइल मिला है, तो वहीं कई उम्मीदवार अपने पर्सेंटाइल को लेकर कंफ्यूज हैं, वे जानते ही नहीं कि 75 पर्सेंटाइल का मतलब क्या है और जेईई में कितने अंक होते हैं. उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलेगा या नहीं. घबराए नहीं पर्सेंटाइल को समझने के लिए जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की मार्किंग स्कीम को समझना होगा. ये भी पढ़ें ः CBSE Result 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर दिया बड़ा संकेत, इस तारीख तक घोषित होंगे परिणाम !

NEET Admit Card 2022: नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

JEE Main Result 2022 Out: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, jeemain.nta.nic.in की साइट से ऐसे चेक करें 

पर्सेंटाइल मतलब क्या
जेईई मेन (JEE Main 2022) रिजल्ट में सबसे पहले पर्सेंटाइल का मतलब समझें, पर्सेंटाइल  मतलब कितने उम्मीदवार हैं जिनके अंक जेईई मेन में आपसे कम है. जैसे किसी उम्मीदवारों का स्कोर 75 पर्सेंटाइल है तो इसका मतलब है कि उसे 75 प्रतिशत उम्मीदवारों से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. 

पर्सेंटाइल निकालने का फॉर्मूला

100 x सेशन में कितने छात्रों के मार्क्स से कम आए हैं/ सेशन के कुल छात्रों की संख्या

जैसे किसी छात्रों को जेईई मेन (JEE Main 2022) में 70 फीसदी मार्क्स मिले और 70 फीसदी या उससे कम मार्क्स लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 15000 है जबकि ग्रुप में कुल छात्रों की संख्या 18000 थी तो पर्सेंटाइल ऐसे निकालेंगे- 

100x15000/18000=83.33%

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी टाइ-ब्रेकिंग को कम करने के लिए किसी छात्र का पर्सेंटाइल  स्कोर 7 डेसिमल तक निकालती है. 

जेईई मेन (JEE Main 2022) में 96 पर्सेंटाइल जानें क्या
96 जेईई मेन पर्सेंटाइल होने पर, CRL में कैंडिडेट्स की पोजीशन 5000-8000 तक होगी. इसे अच्छा जेईई मेन स्कोर माना जा सकता है. CBSE Board Results 2022: स्टूडेट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result 

जेईई मेन (JEE Main 2022) रिजल्ट में एक अच्छा पर्सेंटाइल क्या है?

जेईई मेन (JEE Main 2022) में पर्सेंटाइल 99 की रेंज में अच्छा माना जाता है. 95 से 99 के बीच के पर्सेंटाइल को अच्छा माना जाता है. 99 पर्सेंटाइन का मतलब होता है जेईई में 280 अंक लाना. वहीं 98 पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवार के अंक 250-260 के बीच होते हैं. यह पर्सेंटाइल होने पर किसी भी वर्ग के उम्मीदवार देश के मनचाहे एनआईटी, टॉप वन आईआईटी में दाखिला पा सकते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET 2024: अब क्या जेईई की तरह होगी नीट परीक्षा, प्रीलिम्स और एडवांस्ड भी देने होंगे, जानें मामला
JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर ऑफिशियल अपडेट
Next Article
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर ऑफिशियल अपडेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;