JEE Main 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2022 जुलाई सेशन एग्जाम रिजल्ट आज, 6 अगस्त को घोषित करेगी. जेईई मेन 2022 रिजल्ट के साथ, कट-ऑफ, फाइनल आंसर की और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी. जेईई मेन 2022 सेशन 2 एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले 5 वर्षो का जेईई मेन कटऑफ पर्सेंटाइल नीचे देखें.
AEEE 2022 Phase 2 result: किसी भी समय आ सकता है AEEE रिजल्ट, जारी होने से पहले जान लें फायदे की बात
पिछले साल, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन की कट-ऑफ 87.89 से 100 पर्सेंटाइल, ईडब्ल्यूएस- 66.22 से 87.895, ओबीसी- 68.02 से 87.89 पर्सेंटाइल, एससी- 46.88 से 87.89 पर्सेंटाइल, एसटी- 34.67 से 87.84 पर्सेंटाइल के बीच थी.
JEE Main Result 2022: कट-ऑफ कैसे निर्धारित किया जाता है
जेईई मेन 2022 कट-ऑफ विभिन्न फैक्टर के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जिसमें पेपर का कठिनाई स्तर, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों की कुल संख्या और पिछले वर्ष के कट-ऑफ रुझान शामिल हैं. कट-ऑफ अंक नॉर्मलाइज्ड पर्सेंटाइल अंकों के रूप में दिए जाते हैं, उम्मीदवारों को उनके बेस्ट स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक मिलेगी.
JEE Main 2022 Result: पिछले पांच वर्षों का कट-ऑफ
2020 में जेईई मेन कट-ऑफ
UR- 90
EWS- 70
OBC- 72
SC- 50
ST- 39
2019
UR- 89
EWS- 78
OBC- 74
SC- 54
ST- 44
2018
UR- 74
OBC- 45
SC- 29
ST- 24
2017
UR- 81
OBC- 49
SC- 49
ST- 27.
जेईई मेन 2022 में योग्य उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए पात्र होंगे, आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी. जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त कोआयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं