JEE Main 2022 Live: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आज पांचवां दिन है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बीटेक और बीई कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन (JEE Main 2022) सत्र 2 के लिए आज, 29 जुलाई 2022 को शिफ्ट 1 परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू करेगी. जेईई मेन की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के परीक्षा के दिन के लिए जरूरी दिशानिर्देश और ड्रेस कोड, COVID-19 प्रोटोकॉल को जानना बेहद जरूरी है. एनटीए जेईई मेन (NTA JEE Mains 2022) परीक्षा का आयोजन दो पालियों में कर रहा है. सुबह की पाली 9 बजे से दोपहर 12 बजे (शिफ्ट 1) तक और दोपहर का पाली 3 बजे से शाम 6 बजे (शिफ्ट 2) तक होगी. एनटीए जेईई परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी. सुबह की पाली के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्र पर आना शुरू हो गया है. JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स
जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपना जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें. जेईई मेन्स 2022 परीक्षा हॉल टिकट के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एनटीए जेईई मेन 2022 निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा 2022 के केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा.
जेईई मेन परीक्षा तिथियों के अनुसार, जेईई मेन 2022 का दूसरा सत्र 25 जुलाई से शुरू हुआ है, जो कल यानी 30 जुलाई तक चलेगा. परीक्षा के खत्म होने के बाद जेईई द्वारा आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा परिणाम को घोषित किया जाएगा.
जेईई मेन 2022 परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 500 से ज्यादा शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में किया जा रहा है. इस साल परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.
JEE Main 2022 Live: JEE Main BE, BTech, Day 5, Morning Shift from 9 AM, Instructions, Paper Analysis and Student Reaction live in Hindi:
जेईई मेन परीक्षा का दूसरा शिफ्ट बस थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. परीक्षा केंद्र पर छात्र इक्ट्ठा होने लगे हैं. सत्र की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.