JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 5th day, सुबह की पाली समाप्त, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

JEE Main 2022 Live: बीटेक और बीई कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) सत्र 2 की सुबह पाली की परीक्षा अब खत्म हो चुकी है. परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे छात्रों की परीक्षा कैसी रही और क्या रहा एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल जानेंगे.

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 5th day, सुबह की पाली समाप्त, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 5th day, सुबह की पाली 9 बजे से शुरू

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आज पांचवां दिन है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बीटेक और बीई कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन (JEE Main 2022) सत्र 2 के लिए आज, 29 जुलाई 2022 को शिफ्ट 1 परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू करेगी. जेईई मेन की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के परीक्षा के दिन के लिए जरूरी दिशानिर्देश और ड्रेस कोड, COVID-19 प्रोटोकॉल को जानना बेहद जरूरी है. एनटीए जेईई मेन (NTA JEE Mains 2022) परीक्षा का आयोजन दो पालियों में कर रहा है. सुबह की पाली 9 बजे से दोपहर 12 बजे (शिफ्ट 1) तक और दोपहर का पाली 3 बजे से शाम 6 बजे (शिफ्ट 2) तक होगी. एनटीए जेईई परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी. सुबह की पाली के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्र पर आना शुरू हो गया है. JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपना जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें. जेईई मेन्स 2022 परीक्षा हॉल टिकट के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एनटीए जेईई मेन 2022 निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा 2022 के केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा.

JEE Main 2022 Topper: जेईई मेन में स्नेहा पारीक ने किया टॉप, सत्र 2 नहीं देंगी, सीधे जेईई एडवांस की करेंगी तैयारी

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 4th day, दोपहर की पाली शुरू, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

जेईई मेन परीक्षा तिथियों के अनुसार, जेईई मेन 2022 का दूसरा सत्र 25 जुलाई से शुरू हुआ है, जो कल यानी 30 जुलाई तक चलेगा. परीक्षा के खत्म होने के बाद जेईई द्वारा आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा परिणाम को घोषित किया जाएगा. 

जेईई मेन 2022 परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 500 से ज्यादा शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में किया जा रहा है. इस साल परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. 

JEE Main 2022 Live: JEE Main BE, BTech, Day 5, Morning Shift from 9 AM, Instructions, Paper Analysis and Student Reaction live in Hindi:

Jul 29, 2022 14:50 (IST)
JEE Main 2022: दूसरा शिफ्ट
जेईई मेन परीक्षा का दूसरा शिफ्ट बस थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. परीक्षा केंद्र पर छात्र इक्ट्ठा होने लगे हैं. सत्र की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
Jul 29, 2022 14:00 (IST)
JEE Main 2022: फिजिक्स का पेपर

जेईई मेन सत्र 2 की पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है. आज का फिजिक्स का पेपर छात्रों के हिसाब से बैलेंस और आसान था. इसमें किनेमेटिक्स, फ्लूड्स, सिंपल हार्मोनिक मोशन, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, कम्युनिकेशन सिस्टम्स, एसी सर्किट्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन से प्रश्न थे. इसमें Heat and Thermodynamics से 2 प्रश्न
Current Electricity से 2 प्रश्न, Optics and Modern Physics से 2 प्रश्न और Numerical based questions थे.  
Jul 29, 2022 13:39 (IST)
JEE Main 2022: पूछे गए विषय

मैथ्स पेपर में मैथमैटिकल रीजनिंग, लिमिट्स, इंटीग्रेशन, स्टैटिस्टिक्स, हाइपरबोला, परबोला से प्रश्न थे. वहीं  फिजिक्स में सेमी कंडक्टर, कम्युनिकेशन, करंट इलेक्ट्रिसिटी, पीएन जंक्शन और केमिस्ट्री  इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से ज्यादातर सवाल पूछे गए थे.
Jul 29, 2022 13:14 (IST)
JEE Main 2022: स्टूडेंट रीक्शन

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा का अंतिम दिन कल है. BArch और BPlanning पेपर देने के लिए कल यानी 30 जुलाई को उपस्छाथित होंगे. 
Jul 29, 2022 12:55 (IST)
JEE Main 2022: 29 जुलाई

जेईई मेन 2022 सत्र 2 की आज की परीक्षा दे चुके छात्रों ने कहा कि जेईई परीक्षा का पेपर मध्यम स्तर का था. बीई और बीटेक का पेपर काफी बैलेंस था. परीक्षा में तीनों विषयों से बराबर प्रश्न पूछे गए थे. 

Jul 29, 2022 12:20 (IST)
JEE Main 2022: कितने प्रश्न

जेईई मेन सत्जेर की सुबह की पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है. छात्रों का परीक्षा हॉल से बाहर आना शुरू हो गया है. बता दें कि जेईई मेन बीई / बीटेक पेपर एक में 300 अंकों के 90 प्रश्न होते हैं, जबकि बी आर्क पेपर 2 में 400 अंकों के 82 प्रश्न होते हैं.
Jul 29, 2022 11:42 (IST)
JEE Main 2022: सुबह की पाली जल्द समाप्त होगी

जेईई मेन सत्र 2 के लिए परीक्षा बस थोड़े ही देर में समाप्त होने वाली है. इस साल सत्र 2 परीक्षा के लिए 6.29 लाख (6,29,778) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. दूसरे सत्र की परीक्षा 25 से शुरू है, जो 30 जुलाई तक चलेगी. 
Jul 29, 2022 11:19 (IST)
JEE Main 2022: क्लियर करने के लिए कितने मार्क्स

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, जेईई मेन्स पासिंग अंक लगभग 89.75, ईडब्ल्यूएस- 78.21, ओबीसी-एनसीएल- 74.31, एससी- 54, एसटी- 44 है. 
Jul 29, 2022 11:06 (IST)
JEE Main 2022: एनआईटी में एडमिशन के लिए कितने अंक

एनआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. एनआईटी, आईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश पाने के लिए यह न्यूनतम अंक है.
Jul 29, 2022 11:06 (IST)
JEE Main 2022: एनआईटी में एडमिशन के लिए कितने अंक

एनआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. एनआईटी, आईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश पाने के लिए यह न्यूनतम अंक है.
Jul 29, 2022 10:24 (IST)
JEE Main 2022: पर्सेंटाइल में 150 अंक

जेईई मेन में 150 अंक एक अच्छा स्कोर है। 150 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों का 98 पर्सेंटाइल होगा.
Jul 29, 2022 10:00 (IST)
JEE Main 2022: परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं ले जा सकते


उम्मीदवारों को "मोटे तलवों वाले जूते या जूते और बड़े बटन वाले कपड़े" पहनने की अनुमति नहीं है. उम्मीदवारों को किसी भी धातु की वस्तु, हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. साथ ही गहने पहनने की भी अनुमति नहीं है.
Jul 29, 2022 09:32 (IST)
JEE Main 2022: परीक्षा हॉल के अंदर क्या ले जा सकते हैं

जेईई मेन सेशन 2 का एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी प्रमाण परीक्षा केंद्र में लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन, पर्सनल हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली), पारदर्शी पानी की बोतल और डायबिटिज मरीज शुगर की गोलियां/फल (जैसे केला/सेब/संतरा). 
Jul 29, 2022 09:29 (IST)
JEE Main 2022: शिफ्ट वन परीक्षा शुरू

जेईई मेन 2022 शिफ्ट एक की परीक्षा शुरू हो चुकी है, पेपर दोपहर 12 बजे खत्म होगा. पेपर के खत्म हो जाने के बाद पेपर विश्लेषण, उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं जानेंगे.
Jul 29, 2022 08:53 (IST)
JEE Main 2022: परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज

एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रमाण परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा. एक वैध आईडी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, फोटो वाला आधार कार्ड, राशन कार्ड या कक्षा 12 का एडमिट कार्ड हो सकता है.
Jul 29, 2022 08:52 (IST)
JEE Main 2022 डे 5

जेईई मेन के दूसरे सत्र का आज पांचवां दिन है पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी/
Jul 29, 2022 08:20 (IST)
JEE Main 2022: सत्र 2 परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आज पांचवा दिन है. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र पर आना शुरू हो गया है. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को परीक्षा से 60 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है.