विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा का आज चौथा दिन है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों (engineering college) में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. हर साल इस परीक्षा में लाखों पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र भाग लेते हैं. इस साल जेईई मेन 2022 सत्र 2 की परीक्षा (JEE Main 2022 session 2 exam) में 6 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो इस महीने की आखिरी तक चलेगी.

JEE main 2022 Morning Shift: सुबह की पाली 

जेईई मेन सत्र (JEE Main 2022) परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हो रही है, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी. दोपहर शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे तक चलती है. मॉर्निंग शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर छात्रों का आना सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया है और 8.30 बजे छात्रों को परीक्षा हॉल में भेज दिया जाएगा. 

JEE main 2022 Exam instruction: परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी नियम

जेईई मेन की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एग्जाम इंस्ट्रक्शन पहले ही जारी किया जा चुका है. इसके मुताबिक जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022 Session 2 exam) में भाग लेने वाले सभी छात्रों को कोविड-19 (Covid-19) गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. इसके मुताबिक परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल और परीक्षा के पूरे समय में छात्रों को फेस मास्क पहनकर रखना होगा, सामाजिक दूरी के नियमों के पालन के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ सैनिटाइजर बोतल का रखना जरूरी है. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइट्म को लेकर जाने की मनाही है. 

JEE Main 2022 Live: JEE Main BE, BTech, Day 4, Morning Shift from 9 AM, Instructions, Paper Analysis and Student Reaction live in Hindi:
 


 


 

जेईई मेन्स 2022: शीर्ष कॉलेज

आईआईटी मद्रास

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी बॉम्बे

ईट कानपुर

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी रुड़की

आईआईटी गुवाहाटी

एनआईटी तिरुचिरापल्ली

आईआईटी हैदराबाद

एनआईटी सुरथकाली
जेईई मेन पेपर 1: चेक लिस्ट


जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए इस चेक लिस्ट को देख लेना जरूरी है-

-जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (ए4 साइज पेपर में प्रिंटआउट)

-अतिरिक्त फोटोग्राफ (आवेदन पत्र पर अपलोड किए गए समान)

-वैध फोटो पहचान पत्र

-हैंड सैनिटाइज़र

- पारदर्शी पानी की बोतल

जेईई मेन 2022 पेपर 2 तिथि

एनटीए 30 जुलाई, 2022 को जेईई मेन 2022 सत्र 2 पेपर 2 (बीआर्च) और पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) आयोजित करेगा.
जेईई मेन 2022 पेपर 2 बार्क, बीप्लानिंग 30 जुलाई को

एनटीए 30 जुलाई, 2022 को जेईई मेन 2022 सत्र 2 पेपर 2ए (बीआर्च) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) आयोजित करेगा. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

सत्र 2 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट शुरू

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा की दूसरी पाली आज दोपहर 3 बजे शुरू हो चुकी है. देश के 500 से भी अधिक परीक्षा केंद्रों पर सत्र 2 की परीक्षा शुरू हो चुकी है. इस साल 6 लाख से अधिक छात्र जेईई मेन की परीक्षा में भाग ले रहे हैं.
जेईई मेन 2022 में कैसा रहा फिजिक्स का पेपर


जेईई मेन 2022 की आज की परीक्षा में फिजिक्स का पेपर आसान से मध्यम रहा है. फिजिक्स के पेपर में Work, Power and Energy, Rotational Motion, Fluids, Simple Harmonic Motion, Electrostatics, EM Waves, Current Electricity, Optics और Modern Physics से प्रश्न पूछे गए हैं. आज की परीक्षा में कक्षा 11 के चैप्अटर को अधिक वेटेज दिया गया थ, वहीं कुछ संख्यात्मक आधारित प्रश्नों की गणना लंबी थी और मुश्किल थी. करंट इलेक्ट्रिसिटी से 4 प्रश्न पूछे गए थे.
जेईई मेन सत्र के फर्स्ट स्लॉट पर एक्सपर्ट की राय


जेईई मेन 2022 स्लॉट 1 का प्रश्न पत्र विशेषज्ञों के मुताबिक मीडियम था. एक विशेषज्ञ ने बताया कि कुछ प्रश्न कठिन थे और छात्रों के इन्हें सॉल्व करने के लिए ज्यादा बुद्धि लगानी पड़ी. 
जेईई मेन पेपर 1 एनालिसिस

difficulty की बात करें तो आज का मैथ पेपर मीडियम, केमिस्ट्री पेपर तीन विषयों में सबसे आसान था. कुल मिलाकर, जेईई मेन 2022 का पेपर ईजी से मॉडरेट लेवल का था. 
सत्र 2 परीक्षा पर छात्र का रीक्शन


जेईई मेन परीक्षा दे चुके एक छात्र का कहना है कि आज का पेपर काफी आसान था. पिछली पाली के विपरीत गणित कुछ कठिन था. हालांकि आज के पेपर में, सब कुछ आसान लग रहा था. सबसे अच्छी बात तो यह थी कि मैंने सारे क्यूशन अटेम्पेड किएं. 


जेईई मेन 2022 परीक्षा को लेकर छात्रों का रीक्शन

जेईई मेन 2022 स्लॉट 1 परीक्षा आज, 28 जुलाई, 2022 को दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई है. इस जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा के लिए आज लाखों छात्र उपस्थित हुए, जिनमें विदेशों के छात्र भी शामिल हैं. प्रारंभिक प्रतिक्रिया के आधार पर, जेईई मेन स्लॉट 1 प्रश्न पत्र को छात्रों ने आसान बताया है.

जेईई मेन 2022 सत्र 2 नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस

एनटीए छात्रों द्वारा प्राप्त पर्सेंटाइल स्कोर को सामान्य करके जेईई मेन रैंक सूची और कट ऑफ अंक तैयार करेगा. एक पर्सेंटाइल स्कोर जेईई मेन परीक्षा में एक उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होता है. एनटीए bunching effect से बचने के लिए 7 दशमलव स्थानों तक पर्सेंटाइल स्कोर की गणना करता है. 
जेईई मेन 2022 : कट-ऑफ

जेईई मेन परीक्षा देने वाले छात्रों के मन में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में कट-ऑफ के बारे में सवाल रहता है, छात्र जानना चाहते हैं कि ये कैसे निर्धारित होता है. तो आपको बता दें कि जेईई परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, जेईई मेन 2022 परीक्षा का कठिनाई स्तर, उपलब्ध सीटों की संख्या और 
पिछले वर्ष जेईई मेन कटऑफ रुझान द्वारा जेईई का कट-अप तय किया जाता है. 
जेईई मेन 2022 मार्किंग स्कीम

जेईई मेन 2022 में, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा. यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित छोड़ दिया जाता है तो कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
जेईई मेन 2022 पेपर पैटर्न

जेईई मेन पेपर 1 बीई, बीटेक के तीन सेक्शन होंगे- मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री. इन तीनों से कुल 90 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को इसका उत्तर 3 घंटे (180 मिनट) के भीतर देना होगा.
जेईई मेन 2022 पेपर पैटर्न

जेईई मेन परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. उम्मीदवारों को तीन घंटे में 75 सवालों के जवाब देने होंगे. प्रश्न पत्र में संख्यात्मक मान के रूप में उत्तर के साथ 10 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को 10 में से 5 सवालों के जवाब देने होंगे. वहीं गणित विषय से 25, भौतिकी से 25 और रसायन विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.
जेईई मेन 2022 की मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा जल्द

जेईई मेन 2022 की मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा बस थोड़े ही देर में शुरू होने वाली है. एडमिट कार्ड में बताए गए समय के बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. गेट बंद होने के समय के बाद कोई एंट्री नहीं दी जाएगी. 
जेईई मेन 2022 परीक्षा : अंतिम मिनट टिप्स
जेईई मेन 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए लास्ट मिनट टिप्स नीचे दिए जा रहे हैं-
जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड, वैध आईडी-प्रूफ, फोटोग्राफ और अन्य जैसे सभी दस्तावेज पहले से इकट्ठा कर लें. ट्रैफिक से बचने के लिए रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले जेईई मेन परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. शांत रहें और खुद में आत्मविश्वास बनाए रखें. 

जेईई मेन 2022 सत्र 2

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा का आज चौथा दिन है. परीक्षा केंद्र पर सुबह 7.30 बजे से आना शुरू हो गया है. जेईई मेन 2022 परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com