JEE Main 2022: अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) के अप्रैल महीने में आयोजित होने की संभावना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन करेगा. आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अप्रैल 2022 में कई प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इसमें जेईई (मुख्य) की दो परीक्षा शामिल है, जिसके जरिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. वहीं नीट-यूजी (NEET-UG) के जरिए मेडिकल और संबद्ध पाठ्यक्रमों में एनटीए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आम प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है.
इस साल, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) के चार के बजाय दो बार अप्रैल और मई में आयोजित होने की संभावना है. पिछले साल, जेईई मेन (JEE Main ) चार सत्रों- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित किया गया था. जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में भी उन छात्रों के लिए बदलाव किया गया था, जिन्होंने विभिन्न स्कूल बोर्डों के तहत अध्ययन किया है. कारण कि कोविड-19 के कारण स्कूल बंद थे और पाठ्यक्रमों को कम कर दिया गया था.
पिछले साल जेईई मेन के प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय में 30 प्रश्न पूछ गए थे, जिन्हें दो सेक्शन में बांटा गया था. सेक्शन ए में 20 प्रश्न थे और सेक्शन बी में 10 प्रश्न थे. छात्रों को सेक्शन बी में 10 में से किन्हीं पांच प्रश्नों का उत्तर देना था. जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, आवेदन, फोटो अपलोड और भुगतान सहित कई चरण हैं.
ऐसे करें आवेदन (JEE Main 2022)
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
2.रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
3.व्यक्तिगत विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें
4.योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें
5.फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें
6.ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान का भुगतान करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं