JEE Main 2021 Day 3: आज परीक्षा का तीसरा दिन, इन बातों का रखें ध्यान

आज, जेईई मेन बीटेक पेपर दो पालियों में आयोजित किया जाएगा - सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. प्रत्येक परीक्षा के अंत में दोनों पालियों का परीक्षा विश्लेषण उपलब्ध कराया जाएगा.

JEE Main 2021 Day 3: आज परीक्षा का तीसरा दिन, इन बातों का रखें ध्यान

JEE EXAM

नई दिल्ली:

इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2021 आज आयोजित की जाएगी. इस साल, जेईई मेन चार सत्रों में आयोजित किया जा रहा है और पहला सत्र 23 फरवरी को शुरू हुआ था. पहले दिन, आर्किटेक्चर और प्लानिंग छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. बीटेक उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन कल 24 फरवरी से शुरू हुआ.

आज, जेईई मेन बीटेक पेपर दो पालियों में आयोजित किया जाएगा - सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. प्रत्येक परीक्षा के अंत में दोनों पालियों का परीक्षा विश्लेषण उपलब्ध कराया जाएगा.

NTA COVID-19 से संबंधित सावधानियों के बाद स्नातक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है. जेईई मेन के एडमिट कार्ड में कई निर्देशों का उल्लेख है जिनका उम्मीदवारों को पालन करना होगा.

उम्मीदवारों को अपने हालिया यात्रा इतिहास और स्वास्थ्य की स्थिति का उल्लेख करते हुए एक स्व-घोषणा पत्र लाना होगा. उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.  जेईई मेन 2021 (दिन 3): पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हो गई है और 12 बजे समाप्त होगी. बीटेक के अभ्यर्थी आज अपनी परीक्षा लिखेंगे.

इस वर्ष 6 लाख से अधिक छात्रों ने बीटेक के पेपर के लिए पंजीकरण कराया है.  एनटीए वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फरवरी परीक्षा के लिए जेईई मेन 2021 का परिणाम 7 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा.

बता दें,  24 फरवरी को  BArch और बी- प्लानिंग कोर्सेज  के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्रों के अनुसार, BArch पेपर में प्रश्न "आसान से मध्यम स्तर" के थे और बी- प्लीनिंग में "मध्यम से कठिन" थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com