जेईई एडवांस 2022 एग्जाम एनालिसिस और टॉप 10 IITs में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी भी देखें.
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 का पेपर 1 सफलतापूर्वक आयोजित किया है. उम्मीदवार अब आज की परीक्षा के लिए जेईई एडवांस पेपर 1 एनालिसिस की जांच कर सकते हैं. छात्रों की प्रतिक्रिया के अनुसार, जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन स्तर का था. परीक्षा देने वाले छात्रों को गणित सबसे कठिन लगा. हालांकि, भौतिकी और रसायन विज्ञान मध्यम और आसान थे. जेईई एडवांस एग्जाम एनालिसिस के साथ, उम्मीदवार परीक्षा के विषयवार कठिनाई स्तर की जांच कर सकते हैं.