विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

CUET UG 2022: NTA ने जारी किया फेज 6 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम 30 अगस्त को ली जाएगी

30 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए CUET UG 2022 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. अपना हॉल टिकट cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG 2022: NTA ने जारी किया फेज 6 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम 30 अगस्त को ली जाएगी
CUET UG Phase 6 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तारीख का उपयोग करना होगा. सीयूईटी अंडरग्रेजुएट 2022 चरण 6 की परीक्षा 24 अगस्त को शुरू हुई थी, परीक्षा के पहले दिन कुल 72,729 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी (यूजी) के दूसरे और तीसरे दिन 52,139 और 66,466 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जाने से पहले जान लें ये जरुरी बात, नहीं तो हो सकती है परेशानी!

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर, 'साइन इन' पर क्लिक करें
  • अब 'सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें 
  • अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • CUET UG 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

एनटीए ने यह भी बताया कि जो उम्मीदवार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण परीक्षा नहीं दे सके, वे 30 अगस्त को उपस्थित होंगे. इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2022 परिणाम 10 सितंबर तक और सीयूईटी यूजी पीजी रिजल्ट 25 सितंबर तक जारी किया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा के बारे में अधिक अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in, nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

JAC Jharkhand Board 11th Result 2022: आज नहीं जारी होगा परिणाम, जानें कब तक आ सकता है आपका रिजल्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com