JEE Advanced 2021 Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शाम 6 बजे संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2021 (IIT JEE Advanced 2021) की तारीख की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही वह विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में एडमिशन की प्रक्रिया और योग्यता से संबंधित जानकारी भी साझा करेंगे.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) देश भर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है, वहीं, JEE Advanced परीक्षा केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन क्लियर करना होता है. हालांकि, COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण JEE एडवांस्ड 2021 में कई बदलाव किए गए हैं.
Dear Students,
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 6, 2021
I will announce the eligibility criteria for admission in #IITs & the date of #JEE Advanced tomorrow at 6 PM. pic.twitter.com/cJnDVn0QHV
दरअसल, COVID-19 महामारी के कारण, जेईई मेन 2020 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जो जेईई एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2021) के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें जेईई मेन 2021 के लिए दोबारा आवेदन किए बिना ही सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए उपस्थित होने का मौका मिलेगा.
JEE Advanced के लिए योग्यता
आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड को उत्तीर्ण करने के अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए IIT में प्रवेश के पात्र होने के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा में आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंक 65 प्रतिशत है.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख आमतौर पर सितंबर में घोषित की जाती है और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा मई में आयोजित होती है. हालांकि, इस साल कोरोनोवायरस महामारी के कारण जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख जारी करने में देरी हो गई है. पिछले साल आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया था.
JEE Main 2021 परीक्षा 4 सत्रों में होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) की परीक्षा 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.
JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी
पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं