JNU PG Admission 2022: देश के जानें-माने विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में इन दिनों अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. जेएनयू के यूजी और पीजी कोर्सों में इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट के आधार पर प्रवेश हो रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET PG 2022 परीक्षा 1 से 12 सितंबर तक आयोजित की थी. जेएनयू अपने पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट आज, 8 नवंबर 2022 को जारी करेगा. लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके पीजी मेरिट सूची 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET UG काउंसलिंग 2022 के दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट आज, विकल्प ऐसे भरें
जेएनयू में पीजी सेकेंड मेरिट लिस्ट की सीटों को ब्लॉक करने का विकल्प 10 नवंबर तक खुला रहेगा. विश्वविद्यालय तीसरी और अतिरिक्त सीटों की सूची 13 नवंबर को जारी करेगा.
बता दें कि जेएनयू ने 3 नवंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- jnuee.jnu.ac.in पर पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 28 नवंबर 2022 से कक्षाएं आयोजित करेगा.
NEET UG काउंसलिंग 2022 के दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट आज, विकल्प ऐसे भरें
JNU PG 2022 Second Merit List: वेबसाइट से ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले छात्र जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट- jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर पीजी 2022 सेकेंड मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
4.'लॉगिन' पर क्लिक करें.
5.जेएनयू पीजी दूसरी मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
6.अब मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
AP EAMCET 2022 काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख आज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं