AP EAMCET 2022 Counselling: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( AP EAMCET 2022) काउंसलिंग के स्पेशल राउंड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज, 8 नवंबर 2022 अंतिम तारीख है. जिन छात्रों ने अब तक AP EAMCET 2022 काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर जाएं. हालांकि ऑप्शन एंट्री की प्रक्रिया कल यानी 9 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी. APSCHE भरे गए ऑप्शन के आधार पर एपी ईएएमसीईटी 2022 (AP EAMCET 2022) काउंसलिंग में आवंटित सीटों को वेबसाइट पर जारी करेगा. आंवटित तारीखें अभी तक जारी नहीं की गई हैं.
AP EAMCET 2022 काउंसलिंग का स्पेशल राउंड उन छात्रों के लिए है, जो काउंसलिंग के पिछले राउंड में से किसी में भी शामिल नहीं हुए थे. नए कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन करके काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा.
COMEDK UGET 2022 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस तारीख से शुरू
एपी ईएएमसीईटी 2022 काउंसलिंग सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 8 नवंबर, 2022 से शुरू होगा. कैंडिडेट्स के लिए हेल्प लाइन सेंटर पर वेरिफिकेशन पूरा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 2022 है.
AP EAMCET 2022 Special Round: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर जाएं.
2.इसके बाद “कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन ” पर क्लिक करें.
3.अब खुद को रजिस्टर करें और फिर फीस का भुगतान करें.
4.अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें.
5. यदि आप अपना सर्टिफिकेट फिर से अपलोड करना चाहते हैं तो आप दिए गए विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.
6. अब वेब विकल्प चुनें और अपने विकल्प भरें.
BSEB Dummy Admit Card 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख तक सुधार का मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं