विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

NIRF 2018: जामिया का लॉ एंड ऑर्टिटेक्चर विभाग देश के सर्वश्रेष्ठ विभागों में शामिल

फैक्लटी ऑफ लॉ 59.91 के स्कोर के साथ छठे स्थान जबकि फैक्टली ऑफ आर्टिटेक्चर 49.09 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहा है.

NIRF 2018: जामिया का लॉ एंड ऑर्टिटेक्चर विभाग देश के सर्वश्रेष्ठ विभागों में शामिल
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया का फैक्लटी ऑफ लॉ एंड फैक्लटी ऑफ ऑर्टिटेक्चर विभाग को अपनी विशेष कैटेगरी के लिए एनआईआरएफ द्वारा शीर्ष दस विभागों में शामिल किया गया है. हालांकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को एमएचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में 12वां स्थान हासिल हुआ था. जबकि ओवर ऑल कैटेगरी में जेएमआई को एक पायदान का फायदा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस साल इसे 19वां स्थान हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुरू हुई 20:20 क्रिकेट प्रतियोगिता

वहीं फैक्लटी ऑफ लॉ 59.91 के स्कोर के साथ छठे स्थान जबकि फैक्टली ऑफ आर्टिटेक्चर 49.09 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि लॉ औऱ आर्टिटेक्चर को एनआईआरएफ में शामिल किया गया है. मैनेजमेंट कैटेगरी में जेएमआई ने 47.08 स्कोर के साथ 34 रैंक हासिल किया है.

VIDEO: शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल.


जबकि यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जेएमआई 12 स्थान पर काबिज है.एनआईआरएफ रैंकिंग 2018 को संबंधित मंत्री द्वारा विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में जारी किया था. इस मौके पर जामिया के कुलपति प्रो. तलत अहमद भी मौजूद थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: